आईपीएल 11 में अरबपति बिड़ला के बेटे की बोली लगी सिर्फ इतने लाख
अद्यतन - जनवरी 28, 2018 11:43 अपराह्न

देश के बिजनेस टाइकून मंगलम बिड़ला के बेटे आर्यमान को आईपीएल में खरीददार मिल गया. देश के टॉप टायकून और अरबपति के बेटे की बोली महज 30 लाख रुपये लगी है. पहली नीलामी में उन्हें खरीददार नहीं मिला. लेकिन दूसरे दिन आर्यमान को राजस्थान रॉयल्स ने 30 लाख रुपये में खरीद लिया. आर्यमान का बेस प्राइस 10 लाख लेकिन उसे 30 लाख में खरीदा गया है.
आर्यमान के पिता मंगलम बिरला देश के बड़े बिजनेस टाइकून में शुमार है लेकिन और आर्यमान उनकी बिजनेस को छोड़कर आर्यमान क्रिकेट में रुचि दिखा रहे हैं और कैरियर बनाने में लगे है. आर्यमान पिछले साल रणजी में डेब्यू कर चुके हैं जिसके बाद उम्मीद लगाई जा रही थी की IPL में भी उन्हें मौका मिल सकता है.
आर्यमान ने रणजी ट्रॉफी में मध्यप्रदेश के लिए खेलते हुए बहुत ही अच्छी बल्लेबाजी के साथ-साथ अच्छी गेंदबाजी भी कर चुके हैं. आर्यमान नायडू अंडर-23 टूर्नामेंट में भी कमाल के परफॉर्मेंस कर चुके हैं. पिछले सीजन में आर्यमान ने आखिरी पांच मैचों में 602 रनों की पारी खेल चुके हैं. जिसमें उन्होंने दो शतक लगाया था. और 10 विकेट भी लिए थे.
IPL सीजन 11 में भले ही राजस्थान रॉयल्स ने आर्यमान को 30 लाख की कीमत में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया है. मगर इस आईपीएल में सबसे ज्यादा फायदा आर्यमान को ही होना है. क्योंकि आने वाले भविष्य में IPL में खेले गए मैच और इसमें दिए गए परफॉर्मेंस से उनके क्रिकेट करियर में चार चांद लग सकते हैं.