06 फरवरी, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरीं।
अद्यतन - Feb 6, 2025 5:00 pm

1. IND vs ENG: पहले वनडे में 248 पर ऑलआउट हुई इंग्लैंड की टीम, हर्षित-जडेजा ने झटके 3-3 विकेट
भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 6 फरवरी को नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम 47.4 ओवरों में 248 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। जोस बटलर (52) और जैकब बैथेल (51) ने अर्धशतकीय पारियां खेली। वहीं, भारत के लिए रवींद्र जडेजा और डेब्यूटेंट हर्षित राणा ने 3-3 विकेट चटकाए।
2. घुटने में पट्टी बांधकर चलते दिखाई दिए विराट कोहली का वीडियो वायरल, देखें कितनी गहरी है चोट?
बीसीसीआई की आधिकारिक जानकारी के अनुसार, विराट कोहली दाहिने घुटने में दर्द के कारण चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। हालांकि, मैच शुरू होने से पहले उन्हें मैदान पर देखा गया, लेकिन उनका दाहिना घुटना पट्टी से बंधा हुआ था, जो उनकी चोट की ओर इशारा करता है। कोहली को प्री-मैच ट्रेनिंग सेशन के दौरान भी देखा गया, लेकिन चोट के चलते उन्हें पहले वनडे में बाहर बैठना पड़ा।
3. IND vs ENG: पहले ODI में सस्ते में पवेलियन लौटे जो रूट, जडेजा के खिलाफ अब तक ऐसा रहा है रिकॉर्ड
जो रूट पारी के 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर रवींद्र जडेजा के हाथों LBW आउट हुए। उन्होंने 31 गेंदों का सामना करते हुए एक चौके की मदद से 19 रन की पारी खेली। वनडे में जडेजा के खिलाफ रूट के रिकॉर्ड की बात करें तो, इंग्लिश दिग्गज बल्लेबाज ने अब तक 10 पारियों में जडेजा के खिलाफ 133 गेंदों का सामना किया है। उन्होंने 28.75 की औसत, 86.46 की स्ट्राइक रेट से 115 रन बनाए हैं। जड्डू ने अब तक चार बार जो रूट को पवेलियन का रास्ता दिखाया है।
4. यशस्वी जायसवाल ने अपने पहले वनडे में लिया हैरतअंगेज कैच, देखें वीडियो
22 वर्षीय यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के बेन डकेट को आउट करने के लिए एक जबरदस्त कैच पकड़ा, जिसने फैन्स को दंग कर दिया। यह घटना इंग्लैंड की पारी के 10वें ओवर में हुई, जब वनडे डेब्यू कर रहे हर्षित राणा ने हार्ड-लेंथ गेंद फेंकी। बेन डकेट, जो अच्छी लय में दिख रहे थे, ने आगे बढ़कर पुल शॉट खेला, लेकिन गेंद सही से बल्ले पर नहीं आई और ऊंची उछल गई। मिडविकेट पर तैनात यशस्वी जायसवाल ने गेंद की दिशा को भांपते हुए तेजी से दौड़ लगाई और पूरी लंबाई में डाइव लगाकर हैरतअंगेज कैच लपक लिया।
5. IND vs ENG: हर्षित राणा के एक ही ओवर में फिल साल्ट ने जड़े तीन गगनचुंबी छक्के, भारतीय गेंदबाज ने लुटाए 26 रन
पहले वनडे मैच में इंग्लैंड के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट ने हर्षित राणा के एक ही ओवर में 26 रन जड़ दिए। हर्षित राणा के इस मैच के तीसरे ओवर की पहली गेंद पर फिल साल्ट ने छक्का जड़ा। दूसरी गेंद पर इंग्लिश बल्लेबाज ने चौका मारा। हर्षित ने अपने ओवर की तीसरी गेंद काफी धीमी फेंकी लेकिन साल्ट ने एक घुटने पर बैठकर बैकवर्ड स्क्वायर लेग की ओर जबरदस्त छक्का मारा। चौथी गेंद पर उन्होंने चौका जड़ा। हर्षित राणा ने पांचवीं गेंद काफी अच्छी थी कि जिस पर इंग्लिश खिलाड़ी कोई भी रन नहीं बना पाए लेकिन अंतिम गेंद पर उन्होंने बेहतरीन वापसी की और एक और चौका मारा।
6. Marcus Stoinis Retirement: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शामिल मार्कस स्टोइनिस ने अचानक लिया संन्यास, जानें क्यों?
ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) ने वनडे क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 6 फरवरी (गुरुवार) को इसकी आधिकारिक घोषणा की। स्टोइनिस ने कहा कि वह अब पूरी तरह से टी20 क्रिकेट पर फोकस करना चाहते हैं। स्टोइनिस ने 2015 में वनडे डेब्यू किया था और 71 मैचों में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया। उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम में चुना गया था, लेकिन अब उनकी जगह किसी अन्य खिलाड़ी को शामिल किया जाएगा।
7. जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी में कुछ नहीं कर पाएंगे? पाकिस्तान के हेड कोच आकिब जावेद का बयान चर्चा में
पाकिस्तान के कोच आकिब जावेद ने कहा, “उन्हें (भारत को) बुमराह की फिटनेस को लेकर चिंता होनी चाहिए। चैंपियंस ट्रॉफी की सबसे खास बात यह है कि इसमें किसी भी टीम को हल्के में नहीं लिया जा सकता। दुनिया की टॉप-8 टीमें खेल रही हैं। अगर किसी टीम के पास बुमराह जैसा गेंदबाज है, तो यह प्लस पॉइंट है। लेकिन ऐसा नहीं है कि हम सिर्फ उन्हीं के इर्द-गिर्द अपनी रणनीति बनाएंगे।”
8. काव्या मारन ने 1000 करोड़ रुपये में खरीदी नई टीम
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के मालिकों ने इंग्लैंड की 100-बॉल क्रिकेट लीग ‘द हंड्रेड’ की फ्रेंचाइजी नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स में हिस्सेदारी खरीद ली है। SRH ने इस डील में दो अन्य दावेदारों को पछाड़कर यह सौदा पक्का किया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, SRH ने इस यॉर्कशायर-बेस्ड टीम के लिए 100 मिलियन पाउंड (GBP) की बोली लगाई, जिससे यह इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) द्वारा बेची गई छठी फ्रेंचाइजी बन गई है।
9. Yashasvi Jaiswal और Harshit Rana के लिए ये पल खास है, इन तस्वीरों में कुछ अलग बात है
Yashasvi Jaiswal और Harshit Rana के लिए 6 फरवरी की तारीख काफी ज्यादा खास बन गई है, जहां दोनों खिलाड़ियों ने आज टीम इंडिया से अपना वनडे डेब्यू कर लिया है। वहीं यशस्वी और हर्षित का एक खास वीडियो टीम के सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है, जिसमें दोनों खिलाड़ियों की खुशी देखने लायक है।
10. IND vs ENG: 939 दिनों के बाद हुआ ऐसा… विराट कोहली चोट के चलते किसी वनडे मैच से हुए बाहर
भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली घुटने की इंजरी के चलते पहले वनडे के प्लेइंग 11 से बाहर है। यशस्वी जायसवाल ने विराट को रिप्लेस किया, जो भारत के लिए वनडे फॉर्मेट में डेब्यू कर रहे हैं। आपको बता दें, पूरे 939 दिनों के बाद ऐसा हुआ है, जब इंजरी के चलते विराट किसी वनडे मैच से बाहर हुए हैं। पिछली बार ऐसा 2022 में इंग्लैंड दौरे के दौरान हुआ था।