वनडे 2023

पैसे कमाने के मामले में विराट-रोहित से भी आगे निकला ये प्लेयर, 2023 में वनडे क्रिकेट खेलकर छापा खूब पैसा

टीम इंडिया ने 2023 में कुल 35 मैच खेले और इनमें से 27 में जीत हासिल की।

Team India. (Photo Source: Twitter)
Team India. (Photo Source: Twitter)

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए साल 2023 वनडे क्रिकेट में काफी अच्छा रहा क्योंकि वो इस साल खेली गई सात वनडे सीरीज में से छह जीतने में सफल रहे। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भी लगभग शानदार प्रदर्शन किया और महत्वपूर्ण फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हारने से पहले लगातार दस मैच जीते थे।

द मेन इन ब्लू ने 2023 में 35 वनडे मैच खेले जिनमें से 27 में जीत हासिल की और सात मैच हारे जबकि एक गेम का कोई नतीजा नहीं निकला। मैदान पर इन सफलता के साथ-साथ अधिकांश खिलाड़ियों के लिए यह साल पैसों के मामले में भी काफी अच्छा रहा क्योंकि कई खिलाड़ी वनडे क्रिकेट खेलकर मैच फीस के जरिए अच्छा खासा पैसा कमाया।

2023 में वनडे क्रिकेट खेलकर इन प्लेयर्स ने कमाया है सबसे ज्यादा पैसा

आपको बता दें कि, बीसीसीआई प्लेइंग इलेवन में शामिल खिलाड़ियों को प्रत्येक वनडे मैच के लिए 6 लाख रुपये देता है। सभी आंकड़ों को ध्यान में रखते हुए, कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव 50 ओवर के प्रारूप में सबसे अधिक कमाई करने वाले खिलाड़ी बने, उन्होंने इस साल 30 मैच खेले हैं और मैच फीस के माध्यम से कुल 1.80 करोड़ रुपये कमाए हैं। गेंद के साथ भी यादव के लिए यह साल शानदार रहा और वह 2023 में 49 विकेट के साथ वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने।

इसके अलावा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल, जो 2023 में वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज (1584 रन) भी हैं उन्होंने 29 मैच खेलकर 1.74 करोड़ रुपये कमाकर इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर रहे। तीसरे स्थान पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल हैं, जिन्होंने 27-27 मैच खेले हैं और 1.62 करोड़ रुपये कमाए हैं।

ऑलराउंडर रवींद्र जड़ेजा 26 मैचों से 1.56 करोड़ रुपये कमाकर चौथे स्थान पर हैं, जबकि तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज 25 मैचों से 1.50 करोड़ रुपये कमाकर पांचवें स्थान पर हैं। सिराज 2023 में 50 ओवर के प्रारूप में 44 विकेट के साथ दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं, उनके बाद मोहम्मद शमी हैं जिन्होंने 19 मैचों में 43 विकेट लिए।

2023 में वनडे मैच फीस के माध्यम से भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम से कमाई करने वाले टॉप 10 खिलाड़ी

क्रमांक प्लेयर का नाम कमाई
1. कुलदीप यादव INR 1.80 करोड़
2. शुभमन गिल INR 1.74 करोड़
3. रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल INR 1.62 करोड़
4. रवींद्र जडेजा INR 1.56 करोड़
5. मोहम्मद सिराज INR 1.50 करोड़
6. सूर्यकुमार यादव INR 1.26 करोड़
7. श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या INR 1.20 करोड़
8. मोहम्मद शमी INR 1.14 करोड़
9. जसप्रीत बुमराह, ईशान किशन INR 1.02 करोड़
10. शार्दुल ठाकुर INR 96 लाख

यह भी पढ़ें: फैमली इमरजेंसी का बहाना देकर लंदन घूमने निकल गए थे Virat Kohli!

close whatsapp