10 सबसे अमीर भारतीय क्रिकेटर: ये सभी खिलाड़ी पैसा छापने के मामले में हैं टॉप पर
टॉप 10 प्लेयर्स की लिस्ट में कुछ नाम हैं चौंकाने वाले।
अद्यतन - जुलाई 27, 2024 3:01 अपराह्न
भारत में क्रिकेट को एक खेल नहीं, बल्कि एक धर्म का दर्जा दिया गया है और क्रिकेटर्स को फैंस भगवान की तरह पूजा करते हैं। भारतीय क्रिकेटर्स अंतरराष्ट्रीय मैचों के अलावा आईपीएल भी खेलते है। इनकी पॉपुलैरिटी के कारण इन्हें खूब ऐड्स (विज्ञापन) भी मिलते हैं, जिसकी वजह से उनकी गिनती देश ही नहीं, बल्कि दुनिया भर के सबसे अमीर खिलाड़ियों में होती है। इस आर्टिकल में भारत के 10 सबसे अमीर क्रिकेटर के बारे में बात करेंगे। इस लिस्ट में किन-किन खिलाड़ियों का नाम है आइए जानते हैं।
10 Richest Indian Cricketers| 10 सबसे अमीर भारतीय क्रिकेटर
10) राहुल द्रविड़ $23 मिलियन (1.886 बिलियन INR)
राहुल द्रविड़ ने भले ही 2012 में क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो, लेकिन उनके कद और सम्मान के व्यक्ति को कभी भी क्रिकेट जगत से दूर नहीं रखा जा सकता। उन्होंने कैरेबियाई धरती पर अविस्मरणीय और ऐतिहासिक टी20 विश्व कप 2024 की जीत के साथ भारतीय टीम के साथ अपने कोचिंग कार्यकाल को समाप्त किया। अब ऐसा माना जा रहा है कि वो इंडियन प्रीमियर लीग फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स के मेंटर और कोच बनेंगे। इसके साथ ही, राहुल जिलेट इंडिया और कई अन्य ब्रांडों की ब्रांड एम्बेस्डर हैं; वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों में एक सुपर स्टार कमेंटेटर भी हैं। राहुल की कुल संपत्ति लगभग 23 मिलियन डॉलर आंकी गई है।