डे-नाइट टेस्ट मैच देखने के लिए उमड़ने वाली है हजारों लोगों की भीड़ - क्रिकट्रैकर हिंदी

डे-नाइट टेस्ट मैच देखने के लिए उमड़ने वाली है हजारों लोगों की भीड़

बैंगलोर में होने वाले डे-नाइट टेस्ट मैच को लेकर आई एक बड़ी अपडेट।

Chinnaswamy stadium
                                              Chinnaswamy stadium. (Photo Source: Twitter)

टीम इंडिया कल से श्रीलंका के खिलाफ सीरीज का आखिरी और दूसरा टेस्ट मैच खेलने जा रही है, जहा बैंगलोर में होने वाला ये टेस्ट मैच डे-नाइट होगा। जी हां, भारत में दूसरी बार डे-नाइट टेस्ट मैच होने जा रहा है, इससे पहले भारतीय टीम ने विराट कोहली की कप्तानी में बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता में डे-नाइट टेस्ट मैच खेला था और उसे शानदार तरीके से जीता था। वहीं अब कोरोना काल के बीच बैंगलोर के क्रिकेट फैन्स के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी आई है।

बैंगलोर के क्रिकेट फैन्स इस खबर को पढ़ने के बाद खुशी से झूम उठेंगे

कोरोना के आने के बाद से क्रिकेट फैन्स को काफी निराशा हाथ लगी है, जहां इस वायरस के कारण काफी कम मैचों में दर्शकों की स्टेडियम में एंट्री होती है। जिसके चलते भारतीय बोर्ड को भी काफी नुकसान होता है और खिलाड़ी भी फैन्स के जोश के बिना ही मैदान में खेलने उतरते हैं। लेकिन अब भारत में कोरोना मामलों में गिरावट देखने को मिली है, जिसके बाद से कुछ सीरीजों में दर्शकों को एंट्री दी गई है और ऐसा ही कुछ डे-नाइट टेस्ट मैच में होने जा रहा है।

*बैंगलोर में होने वाले डे-नाइट टेस्ट मैच को लेकर आई एक बड़ी अपडेट।
*भारत-श्रीलंका डे-नाइट टेस्ट मैच में 100% दर्शकों को मिलेगी एंट्री। ।
*चिन्नास्वामी स्टेडियम में पहले 50 प्रतिशत दर्शकों की मिली थी अनुमति।
*12 से 16 मार्च तक खेला जाएगा भारत-श्रीलंका के बीच ये मैच।

IPL में भी दर्शकों की होगी एंट्री

26 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल का हाल ही में पूरा शेड्यूल जारी किया गया था, जहां इस लीग के सभी मुकाबले मुंबई और पुणे के अलग-अलग मैदानों पर खेले जाएंगे। साथ ही कोरोना कंट्रोल में आने के बाद अब IPL में भी दर्शकों को एंंट्री दी जाएगी, जिसे लेकर खास प्लान बनाया जा रहा है। 26 मार्च से शुरू होने वाली इस लीग का पहला मैच में CSK और KKR के बीच खेला जाएगी, वहीं फाइनल मुकाबले 29 मई को होगा।

close whatsapp