कानपुर में क्रिकेट मैच के दौरान 11 साल के लड़के को गंवानी पड़ी जान, जाने क्या है पूरा मामला?
कानपुर के एकता पार्क इलाके में घटी ये घटना
अद्यतन - Aug 5, 2024 5:46 pm

उत्तरप्रदेश के कानुपर से एक बेहद ही दिल दहलाने वाली एक खबर सामने आई है। बता दें कि कानुपर के जमऊ के KDA एकता पार्क इलाके में क्रिकेट मैच खेलने के दौरान हुई बहस में 11 वर्षीय आरिज कमल (Aariz Kamal) को अपनी जांन गवानी पड़ी है।
बता दें कि जब यह बहस हुई तो दोनों ही लड़के साथ में क्रिकेट खेल रहे थे। लोकल मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो बहस एक नो बाॅल को लेकर हुई थी और उसके बाद यह हाथापाई में बदल गई। इसके बाद दूसरे लड़के ने आरिज कमल के गर्दन और सीने पर काफी सारे घूंसे मारे, जिससे वह उसी वक्त जमीन पर गिर गया।
इसके बाद आरिज को बेहोशी की हालत में ही उसकी मां के पास ले जाया गया, जहां उसकी मां उसे डाक बंगला स्थित एक प्राइवेट हाॅस्पिटल ले गई। यहां पर डाॅक्टर ने आरिज कमल को मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस की बार-बार गुजारिश करने पर भी आरिज के परिवार ने कोई भी पुलिस शिकायत नहीं दर्ज कराई और ना ही पोस्ट-मार्टम कराया।
11 वर्षीय आरिज कमल एकता पार्क इलाके में अपनी मां सरिया कमल के साथ अपनी नानी के घर पर रहता था और पास के ही एक प्राइवेट स्कूल में कक्षा-6 में पढ़ता था। आरिज के पिता की मौत कुछ साल पहले कैंसर की वजह से हो गई। वहीं अब आरिज के निधन के बाद उनकी मां पर दुखों का पहाड़ टूट चुका है।
इस घटना के बाद जमऊ थाना के क्राइम इंस्पेक्टर जावेद खान और इलाके के एमएलए मोहम्मद हसन रूमी मौका ए वारदात पर पहुंचे हैं और जांच पड़ताल शुरू की।
इससे पहले भी कानपुर में हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं
आपको बता दें कि बीते समय में कानपुर से ऐसी घटनाओं की लगातार खबरें आती रही हैं। इससे पहले जून 2023 में क्रिकेट खेलने के दौरान लड़ाई में 15 वर्षीय एक लड़के की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी।