क्रिकेट मैदान की 14 ऐसी शर्मनाक घटनाएँ जिनकी वजह से होना पड़ा सभी को शर्मसार
अद्यतन - जून 25, 2018 3:09 अपराह्न
3. जावेद मियाँदाद और डेनिस लिली के बीच लड़ाई
जावेद मियाँदाद और डेनिस लिली आक्रामक खिलाड़ियों में से एक माने जाते थे और इन दोनों के बीच में मैदान पर ही लड़ाई देखने को मिली जिसके बाद हालात काफी खराब हो गयें थे. लिली ने मियाँदाद को उकसाने की कोशिश पहले की और रन लेते समय उनकी तरफ आ गयें जिसके बाद लिली ने मियाँदाद को लात मार दी और पाकिस्तानी बल्लेबाज़ ने गुस्से में उनकी तरफ मैदान में ही बल्ले से मारने के के लिए दौड़ पड़े जिसके बाद अंपायरों को आगे आकर पूरे मामले को सम्भालना पड़ा. लेकिन इस घटना ने भी क्रिकेट की गरिमा को बहुत अधिक चोट पहुँचाने का काम किया.
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो