क्रिकेट मैदान की 14 ऐसी शर्मनाक घटनाएँ जिनकी वजह से होना पड़ा सभी को शर्मसार - 14 का पृष्ठ 5 - क्रिकट्रैकर हिंदी

क्रिकेट मैदान की 14 ऐसी शर्मनाक घटनाएँ जिनकी वजह से होना पड़ा सभी को शर्मसार

5. मैच फिक्सिंग घटना

(© Getty Images)
(© Getty Images)

मैच फिक्सिंग की घटना ने क्रिकेट को काफी शर्मसार किया है. अभी तक 20 से अधिक खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में मैच फिक्सिंग घटना के कारण बैन किया जा चुका है. पाकिस्तान टीम के सलीम मलिक पहले ऐसे अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी थे जिन्हें अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में मैच फिक्सिंग की वजह से साल 2000 में बैन किया गया था. इसके बाद कुछ और बड़े नाम जैसे मोहम्मद अजहरुद्दीन, हेंसी क्रोंज़े, हर्शल गिब्स, लोउ विंसेट, मार्लोन सेमुअल्स, मोहम्मद अशरफुल, अजय जडेजा, दानिश कनेरिया, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद आसिफ और सलमान बट.

Previous
Page 5 / 14
Next

close whatsapp