15 क्रिकेटर्स और उनके जैसे दिखने वाले प्रसिद्ध लोग - क्रिकट्रैकर हिंदी

15 क्रिकेटर्स और उनके जैसे दिखने वाले प्रसिद्ध लोग

आज हम आपको बताते हैं कुछ ऐसे क्रिकेटर्स के बारे में जो काफी हद तक कुछ प्रसिद्ध लोगों से काफी मिलते-जुलते हैं।

Chris Lynn and Johnny Sins (Pic Source-Twitter)
Chris Lynn and Johnny Sins (Pic Source-Twitter)

कुछ क्रिकेटर्स पूरी दुनिया में काफी प्रसिद्ध है और उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी ज्यादा है। कई लोग इन्हें अपना आदर्श मानते हैं। कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इन खिलाड़ियों से मिलने के लिए सारी हदें पार कर देते हैं।

आज हम आपको बताते हैं कुछ ऐसे क्रिकेटर्स के बारे में जो काफी हद तक कुछ प्रसिद्ध लोगों से काफी मिलते-जुलते हैं। इनका चेहरा भी उनसे काफी मिलता है।

1- दिमुथ करुणारत्ने और विकी कौशल

Dimuth Karunaratne and Vicky Kaushal (Pic Source-Twitter)
Dimuth Karunaratne and Vicky Kaushal (Pic Source-Twitter)

श्रीलंका टीम के अनुभवी बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने को दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ियों में गिना जाता है। वो काफी हद तक बॉलीवुड अभिनेता विकी कौशल से मिलते-जुलते हैं। दरअसल दोनों का फेस कट काफी सामान्य है और हेयर स्टाइल भी दोनों का एक जैसा ही है।

2- एलिस्टर कुक और हेनरी कैविल

Alastair Cook and Henry Cavill (Pic Source- Twitter)
Alastair Cook and Henry Cavill (Pic Source- Twitter)

इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक और हॉलीवुड अभिनेता हेनरी कैविल दोनों की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है और दोनों काफी हद तक एक जैसे ही दिखते हैं। बता दें, हेनरी कैविल ने प्रसिद्ध सुपरहीरो सुपरमैन कभी मूवी में काफी अच्छी तरह से निभाया है।

3- डेल स्टेन और फ्रांसेस्को टोटी

Dale Steyn and Francesco Totti (Pic Source-Twitter)
Dale Steyn and Francesco Totti (Pic Source-Twitter)

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन और इटली के पूर्व फुटबॉलर फ्रांसेस्को टोटी दोनों में एक बड़ी समानता है। अगर दोनों को साथ में खड़ा करवा दिया जाए तो दोनों एक दूसरे के जुड़वा भाई लगेंगे। ऐसा इसलिए भी क्योंकि दोनों का फेस कट एक जैसा है और हेयर स्टाइल भी।

यह भी पढ़े: Asia Cup 2023: ‘Virat Kohli ने हमारे गेंदबाजों के साथ जो…’- Shadab Khan ने IND vs PAK मैच से पहले ताजा किए पुराने जख्म

4- स्टुअर्ट ब्रॉड और टॉम फेल्टन

Stuart Broad and Tom Felton (Pic Source-Twitter)
Stuart Broad and Tom Felton (Pic Source-Twitter)

हैरी पॉटर सीरीज में काम कर चुके प्रसिद्ध अभिनेता टॉम फेल्टन काफी हद तक इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड की जैसे दिखते हैं। सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीर काफी वायरल भी होती है।

5- एबी डीविलियर्स और जेसन स्टैथम

AB de Villiers and Jason Statham (Pic Source-Twitter)
AB de Villiers and Jason Statham (Pic Source-Twitter)

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज एबी डीविलियर्स ने अपने क्रिकेटिंग करियर में कई रिकॉर्ड बनाए और तोड़े हैं। उन्हें दुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में गिना जाता है। एबी डीविलियर्स काफी हद तक हॉलीवुड अभिनेता जेसन स्टैथम के जैसे दिखते है। आप खुद दोनों की तस्वीरों को देखकर पहचान सकते हैं।

6- ब्रैड हॉज और मार्क रफैलो

Brad Hodge and Mark Ruffalo (Pic Source-Twitter)
Brad Hodge and Mark Ruffalo (Pic Source-Twitter)

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी ब्रेड हॉज और मशहूर अभिनेता मार्क रफैलो काफी हद तक एक जैसे ही देखते हैं। दोनों काफी प्रसिद्ध है और दोनों की शक्ल भी एक जैसी ही है।

7- डेमियन फ्लेमिंग और एडन गिलेन

 Damien Fleming and Aiden Gillen (Pic Source-Twitter)
Damien Fleming and Aiden Gillen (Pic Source-Twitter)

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज डेमियन फ्लेमिंग और आयरिश अभिनेता एडन गिलेन काफी हद तक एक जैसे ही देखते हैं। बता दें, एडन गिलेन ने गेम्स ऑफ़ थ्रोंस वेब सीरीज में भी काफी शानदार अभिनय किया था।

8- जेम्स एंडरसन और डेविड वॉल्टन

James Anderson and David Walton (Pic Source-Twitter)
James Anderson and David Walton (Pic Source-Twitter)

इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और अमेरिकी अभिनेता डेविड वॉल्टन की शक्ल काफी हद तक एक जैसी ही है। दोनों की फैन फॉलोइंग भी काफी ज्यादा है और लोग दोनों से काफी प्यार करते हैं।

9- माइकल क्लार्क और चेस्टर बैनिंग्टन

Michael Clarke and Chester Bennington (Pic Source-Twitter)
Michael Clarke and Chester Bennington (Pic Source-Twitter)

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क और लिंकन पार्क बैंड के लीड सिंगर चेस्टर बैनिंग्टन का फेस कट और हेयरस्टाइल काफी हद तक एक जैसा ही है। आप खुद दोनों को देख कंफ्यूज हो जाएंगे।

10- जोहान बोथा और केविन बेकन

Johan Botha and Kevin Bacon (Pic Source-Twitter)
Johan Botha and Kevin Bacon (Pic Source-Twitter)

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान जोहान बोथा और अमेरिकी अभिनेता और गायक केविन बेकन को देखकर आप यही कहेंगे कि दोनों एक दूसरे के जुड़वा भाई हैं।

यह भी पढ़े: एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ क्या कहते हैं विराट कोहली के आंकड़े, डालिए एक नजर

11- ब्रैंडन मैकुलम और सैम वर्थिंगटन

 Brendon McCullum and Sam Worthington (Pic Source-Twitter)
Brendon McCullum and Sam Worthington (Pic Source-Twitter)

ब्रैंडन मैकुलम को दुनिया के विस्फोटक बल्लेबाजों में गिना जाता है। उन्होंने काफी समय तक न्यूजीलैंड टीम की ओर से काफी अच्छी बल्लेबाजी की और टीम को कई महत्वपूर्ण मुकाबले में जीत दिलाई। ब्रैंडन मैकुलम का फेस कट काफी हद तक हॉलीवुड अभिनेता सैम वर्थिंगटन जैसा है।

12- क्रिस लिन और जॉनी सिंस

Chris Lynn and Johnny Sins (Pic Source-Twitter)
Chris Lynn and Johnny Sins (Pic Source-Twitter)

क्रिस लिन को दुनिया के विस्फोटक बल्लेबाजों में गिना जाता है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की ओर से कई महत्वपूर्ण मुकाबले में कई शानदार पारियां खेली है। क्रिस लिन काफी हद तक प्रसिद्ध मेल एडल्ट स्टार जॉनी सिंस की तरह दिखते हैं। आप खुद दोनों की तस्वीरों को देख सकते हैं।

13- विराट कोहली और अहमद शहजाद

ahmed shahzad and virat kohli (pic source-twitter)
ahmed shahzad and virat kohli (pic source-twitter)

भारतीय टीम के बेहतरीन बल्लेबाज विराट कोहली ने अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और अपनी टीम की जीत में अहम योगदान दिया है। विराट कोहली का फेस कट पाकिस्तान के बेहतरीन बल्लेबाज अहमद शहजाद से काफी मिलता जुलता है और यह बात क्रिकेट जगत के कई लोगों ने भी बोली है।

14- हर्षल गिब्स और पिटबुल

Herschelle Gibbs and Pitbull (Pic Source-Twitter)
Herschelle Gibbs and Pitbull (Pic Source-Twitter)

क्रिकेट फैंस को हर्षल गिब्स का नाम जरुर याद होगा जिन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटिंग करियर में कई लंबे-लंबे छक्के जड़े और कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। हर्षल गिब्स की शक्ल काफी हद तक मशहूर गायक पिटबुल से मिलती है। यह बात कई लोगों ने बोली है।

15- इशांत शर्मा और Zlatan Ibrahimovic

Ishant Sharma and Zlatan Ibrahimovic (Pic Source-Twitter)
Ishant Sharma and Zlatan Ibrahimovic (Pic Source-Twitter)

भारतीय टीम के शानदार गेंदबाज ईशांत शर्मा को दुनिया के बेहतरीन गेंदबाजों में गिना जाता है। ऐसे ही फुटबॉल जगत Zlatan Ibrahimovic का नाम भी काफी प्रसिद्ध है। Zlatan Ibrahimovic की फैन फॉलोइंग का कोई जवाब नहीं है।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए