इंग्लैंड और बेन स्टोक्स का साथ केवल एक साल तक! ECB ने की मल्टी-ईयर सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट जारी - क्रिकट्रैकर हिंदी

इंग्लैंड और बेन स्टोक्स का साथ केवल एक साल तक! ECB ने की मल्टी-ईयर सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट जारी

इंग्लैंड के दूसरे सबसे सफल टेस्ट गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने ECB के साथ कोई भी कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं किया है।

England Cricket Team (Photo Source: X/Twitter)
England Cricket Team (Photo Source: X/Twitter)

भारत में जारी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के बीच इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने 24 अक्टूबर को दुनिया में तेजी से अपनी जड़े फैलाती फ्रेंचाइजी लीगों के बीच पहली बार मल्टी-ईयर सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की घोषणा की हैं।

इंग्लैंड के कुल 18 खिलाड़ियों ने इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) के साथ मल्टी-ईयर सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट साइन किए हैं, जबकि आठ खिलाड़ियों ने वार्षिक कॉन्ट्रैक्ट पर साइन किए हैं। इसके अलावा, ECB ने तीन खिलाड़ियों को डेवलपमेंट कॉन्ट्रैक्ट पेश किए हैं।

Ben Stokes ने ECB के साथ केवल एक साल का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है

दिलचस्प बात यह है कि इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने ECB के साथ केवल एक साल का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। इस लिस्ट में बेन स्टोक्स के अलावा, अनुभवी स्पिन ऑलराउंडर मोईन, दिग्गज तेज गेंदबाज अली जेम्स एंडरसन, विकेटकीपर-बल्लेबाज बेन फॉक्स, तेज गेंदबाज आली रॉबिन्सन और रीस टॉपले और बल्लेबाज डेविड मलान शामिल हैं।

यहां पढ़िए: पंचतत्व में विलीन हुए बिशन सिंह बेदी, अंतिम विदाई देने पहुंचे कपिल देव-मोहम्मद अजहरुद्दीन सहित कई दिग्गज

वहीं दूसरी ओर, इंग्लैंड के साथ 3 साल का कॉन्ट्रैक्ट केवल हैरी ब्रूक, मार्क वुड और जो रूट ने साइन किया है। वहीं दूसरी हैरानी करने वाली बात यह है कि इंग्लैंड के दूसरे सबसे सफल टेस्ट गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने ECB के साथ कोई भी कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं किया है, क्योंकि उनका नाम बोर्ड द्वारा जारी लिस्ट में नहीं है।

ECB ने एक बयान में कहा, “ECB ने खिलाड़ियों की ओर से प्रोफेशनल क्रिकेटर्स एसोसिएशन और टीम इंग्लैंड प्लेयर पार्टनरशिप के साथ मिलकर इस नतीजे पर पहुंचने के लिए काम किया है।”

यहां देखिए ECB द्वारा जारी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट:

ECB का 3 साल का कॉन्ट्रैक्ट: हैरी ब्रूक, जो रूट, मार्क वुड

ECB का 2 साल का कॉन्ट्रैक्ट: रेहान अहमद, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर, ब्रायडन कारसे, जैक क्रॉली, सैम करन, बेन डकेट, लियम लिविंगस्टोन, ओली पोप, मैथ्यू पॉट्स, आदिल राशिद, जोश टोंग, क्रिस वोक्स

ECB का 1 साल का कॉन्ट्रैक्ट: मोईन अली, जेम्स एंडरसन, बेन फॉक्स, जैक लीच, डेविड मलान, ओली रॉबिन्सन, बेन स्टोक्स, रीस टॉपले

इंग्लैंड डेवलपमेंट कॉन्ट्रैक्ट: मैथ्यू फिशर, साकिब महमूद, जॉन टर्नर

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए