Cricket News: आज की Evening News Headlines (स्पोर्ट्स न्यूज) । CricTracker Hindi

18 मार्च, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरीं।

Photo Source: X
Photo Source: X

1) “मेरे बारे में अफवाह फैली, लेकिन मुझे अपनी ताकत…”, श्रेयस अय्यर का बड़ा बयान आया सामने

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार श्रेयस अय्यर ने बताया कि जब वह नंबर-4 पर बल्लेबाजी करते हैं तो उन्हें अपनेपन का अहसास होता है। श्रेयस ने आगे बात करते हुए यह कहा कि, ऐसी धारणा बनाई गई कि वह शॉर्ट गेंदों के सामने कमजोर हैं। उन्होंने कहा कि वह हमेशा अपनी ताकत और क्षमताओं के बारे में जानते थे और खुद पर भरोसा करते रहे।

3) RCB Unbox इवेंट में ‘GOAT’ विराट कोहली से मिले रैपर Hanumankind, देखें वायरल VIDEO

फेमस रैपर और सिंगर Hanumankind हाल में ही अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली के साथ एक फैन मूमेंट वाली मुलाकात करते हुए नजर आए हैं। बता दें कि रैपर ने यह मुलाकात कोहली के साथ एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आयोजित हुए आरसीबी अनबाॅक्स इवेंट के दौरान की है। इसको लेकर Hanumankind ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो भी शेयर की है। इस फोटो में Hanumankind ने आरसीबी की जर्सी पहनी हुई है। तो वहीं, कोहली के साथ इस फोटो को शेयर करते हुए रैपर ने कैप्शन में लिखा- ‘आज GOAT से मुलाकात हुई’

4) “लाल गेंद वाले क्रिकेट में उनके फॉर्म ने मुझे हैरान कर दिया”- रोहित को लेकर ये क्या बोल गए गांगुली

भारत के पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली ने रेवस्पोर्ट्ज से बात करते हुए कहा, “पिछले 4-5 सालों में लाल गेंद वाले क्रिकेट में उनके फॉर्म ने मुझे हैरान कर दिया है। उनके कद और क्षमता वाला खिलाड़ी, उन्होंने जो किया है, उससे कहीं बेहतर कर सकता है। उन्हें अपनी सोच पर ध्यान देना चाहिए, क्योंकि हमें इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट खेलने हैं और यह एक और कठिन सीरीज होने वाली है।” रिपोर्ट्स की मानें तो रोहित शर्मा इंग्लैंड के दौरे पर भी टीम के कप्तान हो सकते हैं।

5) IPL 2025: शुभमन गिल बतौर कप्तान कितने सफल रहे हैं? आंकड़ों पर डालिए नजर

आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है। 2022 सीजन की चैंपियन गुजरात टाइटंस 25 मार्च को पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले से अपने कैंपेन की शुरुआत करेगी। गुजरात के लिए पिछला सीजन कुछ खास नहीं रहा था। हार्दिक पांड्या सीजन शुरू होने से पहले मुंबई इंडियंस से जुड़ गए थे। फ्रेंचाइजी ने फिर शुभमन गिल को कप्तान नियुक्त किया और उनके अंडर टीम ने 14 मैचों में से सिर्फ पांच जीतकर पॉइंट्स टेबल में 8वें स्थान पर जगह बनाई थी। शुभमन गिल ने गुजरात टाइटंस के लिए अब तक 12 मैचों में कप्तानी की है, जिनमें उन्हें 5 में जीत और चार में हार मिली है। उनका विनिंग प्रतिशत 41.66 का है।

6) NZ vs PAK: दूसरे टी20 में भी पाकिस्तान को मिली शर्मनाक हार, न्यूजीलैंड ने बनाई 2-0 से बढ़त

न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 18 मार्च को हेगले ओवल में खेला गया। बारिश के कारण मैच को 15 ओवरों का कर दिया गया। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 135 रन बनाए थे। इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 13.1 ओवरों में 136 रन के लक्ष्य का पीछा कर 5 विकेट से जीत हासिल की। कीवी टीम ने इस जीत के साथ सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है।

7) “हम सभी जानते हैं कि वह एक बढ़िया प्लेयर है”- रजत पाटीदार की तारीफ में बड़ी बात कह गए विराट कोहली

IPL 2025: आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम नए कप्तान के साथ खेलने उतरेगी। रजत पाटीदार इस सीजन में टीम की अगुवाई करेंगे। हर सीजन की तरह इस सीजन भी आरसीबी ने अनबॉक्स इवेंट का आयोजन किया। इस इवेंट के दौरान विराट कोहली ने रजत पाटीदार की जमकर तारीफ की। उन्होंने रजत को बेहद प्रतिभाशाली बताया साथ कहाकि उसके पास शानदार दिमाग है। अन्बॉक्सिंग इवेंट के मौके पर कोहली ने आरसीसी सपोर्टर्स से कहा कि वह रजत पाटीदार का समर्थन करें और पूरे टूर्नामेंट में अपना प्यार दें।

8) IPL 2025 के पहले मैच में बड़ा इतिहास रचेंगे विराट कोहली, ऐसा करने वाले बनेंगे पहले भारतीय

आईपीएल 2025 का पहला मैच विराट कोहली के करियर का 400वां टी20 मैच होगा। वह 400 टी20, 100 टेस्ट, 300 वनडे खेलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बनने से मात्र एक कदम दूर है। विराट अब तक अपने करियर में 399 टी20 मैच खेल चुके हैं। रोहित शर्मा (448) और दिनेश कार्तिक (412) दो ऐसे भारतीय खिलाड़ी हैं, जो 400 टी20 मैच खेल चुके हैं।

9) “वह बहुत फिट दिख रहे थे”- IPL 2025 से पहले एमएस धोनी को लेकर बोले हरभजन सिंह

एमएस धोनी एक बार फिर से आईपीएल में खेलते हुए नजर आएंगे। 2019 में आखिरी इंटरनेशनल मैच खेलने वाले एमएस धोनी 2025 के आईपीएल में अनकैप्ड प्लेयर के तौर पर खेलेंगे। एमएस धोनी की उम्र 43 साल है और इस उम्र में भी वे कैसे गेंदबाजों पर कहर बनकर टूट रहे हैं? इसके बारे में हरभजन सिंह और आकाश चोपड़ा ने बड़ा बयान दिया है। एमएस धोनी को 4 करोड़ रुपये में सीएसके ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन किया था। धोनी 2024 के सीजन में 14 मैचों में खेले थे और 13 छक्कों की मदद से 161 रन बनाए थे।

close whatsapp