सिर्फ 18 साल की उम्र में इस पाकिस्तानी क्रिकेटर ने लिया संन्यास, क्रिकेट जगत हुआ हैरान - क्रिकट्रैकर हिंदी

सिर्फ 18 साल की उम्र में इस पाकिस्तानी क्रिकेटर ने लिया संन्यास, क्रिकेट जगत हुआ हैरान

आयशा ने कहा, मैं क्रिकेट छोड़ रही हूं और इस्लाम के मुताबिक अपनी जिंदगी जीना चाहती हूं।

Ayesha Naseem announces retirement
Ayesha Naseem announces retirement

पाकिस्तान महिला क्रिकेट की युवा खिलाड़ी आयशा नसीम ने इंटरनेशनल क्रिकेट से अचानक संन्यास लेकर सबको चौंका दिया है। सिर्फ 18 साल की खिलाड़ी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को अपने फैसले के बारे में जानकारी दी है और कहा कि वह इस्लाम के अनुसार अपना जीवन चाहती हैं और क्रिकेट छोड़ रही हैं।

बता दें कि पाकिस्तान में महिला क्रिकेट को मिले प्रोत्साहन के साथ आयशा नसीम एक प्रतिशाशाली क्रिकेटर के रूप में उभरी। उन्होंने अपनी तेज तर्रार बैटिंग के लिख खूब सुर्खियां बटोरी, लेकिन इस तरह से क्रिकेट को अलविदा कहना, पाकिस्तान महिला क्रिकेट के लिए बड़ा झटका लगा है।

आयशा नसीम ने अपने फैसले के बारे में पीसीबी को बताया और कहा, मैं क्रिकेट छोड़ रही हूं और इस्लाम के मुताबिक अपनी जिंदगी जीना चाहती हूं।

2020 में किया था इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू

आयशा नसीम ने 2020 में पाकिस्तान के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया और 30 टी-20 व 4 वनडे मैचों में अपने देश का प्रतिनिधित्व किया। इसमें क्रमश: आयशा ने 369 रन और 33 रन बनाए हैं।

क्रिकेटर ने पाकिस्तान की ओर से अपना पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच 2020 में खेला था, जबकि आखिरी टी-20 मुकाबला 15 फरवरी 2023 को खेला था। इसके अलावा पहला वनडे जुलाई 2021 में खेला था, जबकि आखिरी वनडे मैच जनवरी 2023 में खेला।

पाकिस्ताम महिला टीम की बात करें तो महिला टी-20 वर्ल्ड कप के बाद बिस्माह मारूफ ने पाकिस्तान टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था और उनकी जगह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अनुभवी ऑलराउंडर निदा डार को पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम का अगला कप्तान बनाया।

पाकिस्तान महिला टीम चीन में होने वाले एशियन गेम्स में खेलती हुई नजर आएगी। बता दें कि पाकिस्तान की महिला टीम 2 बार गोल्ड मेडल जीत चुकी है।

यह भी पढ़ें- अगले साल होने वाले न्यूजीलैंड-दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज को लेकर दोनों बोर्डों के बीच बवाल!

close whatsapp