भारत-वेस्टइंडीज टी-20 सीरीज पर कोरोना अटैक, अब क्या होगा? - क्रिकट्रैकर हिंदी

भारत-वेस्टइंडीज टी-20 सीरीज पर कोरोना अटैक, अब क्या होगा?

बिना दर्शकों के खेला जाएगा भारत-वेस्टइंडीज के बीच पहला टी-20 मैच।

Indian cricket team. (Photo source: Twitter/BCCI)
Indian cricket team. (Photo source: Twitter/BCCI)

टीम इंडिया को अब वनडे सीरीज के बाद अब वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलनी है, जिसे लेकर सभी खिलाड़ी नेट्स पर जमकर पसीना बहा रहे हैं। साथ ही कोरोना के चलते इस सीरीज के सभी मैच सिर्फ और सिर्फ कोलकाता में खेले जाएंगे, वहीं अब कल यानी की 16 फरवरी को होने वाले टी-20 को लेकर एक बड़ी अपडेट आई है। जो खिलाड़ियों के साथ-साथ फैन्स को भी काफी निराश कर देगी।

पहला टी-20 मैच नहीं रहने वाला मजेदार!

टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को वनडे सीरीज में हराकर साल की पहली सीरीज अपने नाम की है, जहां भारतीय टीम ने 3-0 से मेहमान टीम का सूपड़ा साफ किया था। वहीं अब कोलकाता में होने वाली टी-20 सीरीज पर भी रोहित एंड कम्पनी की नजर है और यहां भी टीम जीत दर्ज करने पर ही पूरा फोकस करेगी। लेकिन कोलकाता में होने वाले इस मुकाबले में टी-20 का रोमांच थोड़ा कम देखने को मिलेगा, जिसका कारण कोरोना है।

*बिना दर्शकों के खेला जाएगा भारत-वेस्टइंडीज के बीच पहला टी-20 मैच।
*रिपोर्ट के अनुसार ईडन गार्डन में होने वाले मैच में दर्शकों नहीं मिलेगी एंट्री।
*क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल बाकी 2 टी-20 मैच दर्शकों के साथ कराना चाहता है।
*इसे लेकर क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल किया है BCCI से आग्रह।

कई क्रिकेट राज्यों को हुआ नुकसान

भारत-वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज और टी-20 सीरीज पहले भारत के 6 अलग-अलग शहरों में होनी थी, जिसका ऐलान काफी पहले ही कर दिया गया था। लेकिन देश में अचानक बढ़े कोरोना के मामलों को देखते हुए BCCI ने किसी तरह का जोखिम नहीं उठाया और एक बड़ा फैसला लिया। जहां इस फैसले के मुताबिक वनडे सीरीज के सभी मैचों का आयोजन अहमदाबाद में हुआ था और तीनों ही मैचों में दर्शकों की एंट्री नहीं मिली थी। वहीं अब टी-20 सीरीज के सभी मैच कोलकाता में ही खेले जाएंगे। साथ ही आईपीएल का मेगा ऑक्शन हो चुका है, लेकिन लीग कहां होगी और कब से होगी इसे लेकर कोई तस्वीर साफ नहीं हो पाई है।

close whatsapp