इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले 2 भारतीय खिलाड़ी पाए गए कोरोना संक्रमित - क्रिकट्रैकर हिंदी

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले 2 भारतीय खिलाड़ी पाए गए कोरोना संक्रमित

भारत को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने से पहले 20 जुलाई अभ्यास मैच भी खेलना है।

Indian Cricket Team. (Photo by Nathan Stirk-ICC/ICC via Getty Images)
Indian Cricket Team. (Photo by Nathan Stirk-ICC/ICC via Getty Images)

इंग्लैंड में कोरोना के डेल्टा वेरिएंट पाए जाने के बाद वहां पर तेजी से संक्रमण के मामलों को बढ़ते हुए देखा जा सकता है। इसी दौरान भारतीय क्रिकेट से फैंस के लिए भी एक चौकाने वाली खबर 15 जुलाई की सुबह सुनने को मिली जिसमें इंग्लैंड दौरे मौजूद भारतीय टीम के 2 खिलाड़ियों को कोरोना संक्रमित पाए जाने की खबर सामने आई।

भारतीय टीम के खिलाड़ी आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के बाद इंग्लैंड में ही 3 हफ्ते की छुट्टी पर थे। भारतीय टीम को 4 अगस्त से शुरू होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले 3 दिन का अभ्यास मैच डरहम में खेलना है, जो 20 जुलाई से खेला जाएगा। संक्रमित खिलाड़ियों को आइसोलेशन में भेज दिया गया है वहीं उनसे संपर्क में आए लोगों को भी क्वारंटीन कर दिया गया है।

विराट कोहली की कप्तानी में खेलने पहुंची भारतीय टीम के खिलाड़ियोंं का इंग्लैंड की राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा ने कई चरणों में कोरोना परीक्षण किया जो 10 जुलाई से शुरू हो गया था। हालांकि 2 में एक खिलाड़ी की परिणाम निगेटिव आ गया है, वहीं दूसरे का 18 जुलाई को फिर से टेस्ट किया जाएगा।

इससे पहले इंग्लैंड टीम के खिलाड़ी भी पाए गए थे कोरोना संक्रमित

कोरोना संक्रमण को लेकर बात की जाए तो पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज शुरू होने से पहले इंग्लैंड टीम के 7  सदस्यों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी, जिसमें 3 खिलाड़ी भी शामिल थे। जिसके चलते इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने वनडे सीरीज के लिए पूरी नई टीम का ऐलान किया था।

ECB के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टॉम हेरिसन ने इंग्लैंड टीम में कोरोना के डेल्टा वेरिएंट से संक्रमित होने की पुष्टि तो की थी लेकिन उन्होंने किसी का नाम नहीं बताया। पाकिस्तान से पहले इंग्लैंड की टीम श्रीलंका के खिलाफ लिमिटेड ओवर्स की सीरीज खेल रही थी, जो अपने देश वापस लौटी तो उसके भी कैंप में कोरोना संक्रमण के मामले देखने को मिले। इस कारण श्रीलंका और भारत के बीच होने वाली सीरीज के कार्यक्रम को आगे बढ़ा दिया गया।

close whatsapp