IPL 2024: CSK का MI के खिलाफ 2 बड़ी गलती और 1 मास्टरस्ट्रोक - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024: CSK का MI के खिलाफ 2 बड़ी गलती और 1 मास्टरस्ट्रोक

14 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए शानदार मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 20 रनों से हराया।

MI vs CSK (Pic Source-X)
MI vs CSK (Pic Source-X)

14 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए शानदार मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 20 रनों से हराया। इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। इस जीत के साथ चेन्नई टीम आईपीएल 2024 की अंक तालिका में तीसरे पायदान पर हैं।

उन्होंने अभी तक छह मैच में चार में जीत दर्ज की है जबकि दो में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से युवा तेज गेंदबाज Matheesha Pathirana ने काफी अच्छी गेंदबाजी की और चार ओवर में 28 रन देकर चार महत्वपूर्ण विकेट झटके।

बल्लेबाजी में कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और शानदार बल्लेबाज शिवम दुबे ने अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण अर्धशतक जड़ा। आज हम आपको बताते हैं मुंबई इंडियंस के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स की दो गलती और एक मास्टरस्ट्रोक के बारे में।

1- गलती- पावरप्ले में मोहम्मद नबी के खिलाफ चेन्नई टीम के बल्लेबाज आक्रामक बल्लेबाजी करने में नाकाम रहे

Mohammad Nabi (Pic Source-X)
Mohammad Nabi (Pic Source-X)

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में स्पिनर्स को ज्यादा मदद नहीं मिलती है लेकिन मुंबई इंडियंस की ओर से मोहम्मद नबी ने काफी अच्छी गेंदबाजी की और चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजों को खामोश रखा। मोहम्मद नबी ने इस मैच में तीन ओवर में 19 रन दिए जिसमें से दो ओवर उन्होंने पावरप्ले में फेकें थे।

ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे और रचिन रवींद्र नबी के खिलाफ आक्रामक क्रिकेट खेलने में नाकाम रहे। यह उनकी टीम की सबसे बड़ी गलती थी।

Page 1 / 3
Next

close whatsapp