भारत से मिली एक हार के बाद, खेलने का तरीका बदलने पर मजबूर हो गए थे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी - क्रिकट्रैकर हिंदी

भारत से मिली एक हार के बाद, खेलने का तरीका बदलने पर मजबूर हो गए थे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी

2017 विश्वकप सेमीफाइनल में हरमनप्रीत कौर ने 171 रनों की शानदार पारी खेली थी।

Meg Lanning
Meg Lanning plays a shot. (Photo Source: Getty Images)

ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की कप्तान मैग लैनिंग ने 25 फरवरी को 2017 विश्व कप में भारत से मिली हार को लेकर बयान दिया है। उन्होंने बताया कि 2017 विश्व कप में भारत से मिली हार का ऑस्ट्रेलियाई टीम पर क्या असर पड़ा है। 2021 विश्व कप के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर 1 पर है। वहीं 2017 विश्व कप के दौरान भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 281 रन बनाये थे।

भारतीय टीम की तरफ से दायें हाथ की बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर ने टीम के लिए तूफानी बल्लेबाजी की। उन्होंने 20 चौके और 7 छक्कों की मदद से 115 गेंदों में 171 रनों की पारी खेली थी। 282 रनों का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 245 रन पर सिमट गयी और टीम इंडिया ने 36 रनों से यह मुकाबला अपने नाम कर लिया था।

भारत से मिली हार ने बदली ऑस्ट्रेलिया टीम की सोच

ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की कप्तान ने उस दिन को याद करते हुए बताया कि 2017 विश्व कप में भारत से मिली हार के बाद हमने खेलने का तरीका बदल दिया है। उन्होंने कौर की तारीफ करते हुए कहा कि हरमनप्रीत की उस पारी ने ऑस्ट्रेलियाई टीम की उम्मीदों पर पानी फेर दिया था।

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने एक आधिकारिक प्रेस रिलीज में कहा कि, “इस बार हमारी टीम अब 2017 की तुलना में काफी अलग है। इनमें से अधिकतर खिलाड़ी उस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं थे और सहयोगी स्टाफ के भी अधिकतर सदस्य वहां नहीं थे। 2017 विश्व कप के प्रभावों ने हमारे खेलने के तरीके को स्पष्ट रूप से बदल दिया। हम वहां से काफी आगे निकल चुके हैं और यह विश्व कप पूरी तरह से अलग होगा।”

उन्होंने आगे कहा कि, “यह एक नया विश्व कप है, हर कोई शून्य से शुरू करता है और हमें पूरे टूर्नामेंट में अच्छा खेलने की जरूरत है। यह हमारी टीम के लिए एक बड़ी चुनौती है लेकिन ईमानदारी से कहूं तो हम वास्तव में अब 2017 के बारे में बात नहीं करते हैं। निश्चित तौर पर इसका हमारे ऊपर बड़ा प्रभाव पड़ा लेकिन अब यह पूरी तरह से अलग टीम है और अब हम एक नई यात्रा पर हैं।”

close whatsapp