3 रिकॉर्ड्स जो IND vs ENG मैच के दौरान टूट सकते हैं - क्रिकट्रैकर हिंदी

3 रिकॉर्ड्स जो IND vs ENG मैच के दौरान टूट सकते हैं

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल मैच आज यानी 27 जून को गयाना में खेला जाना है। यह मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच में खेला जाएगा।

Rohit Sharma (Photo Source: Getty Images)
Rohit Sharma (Photo Source: Getty Images)

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल मैच आज यानी 27 जून को गयाना में खेला जाना है। यह मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें इस मैच को अपने नाम जरुर करना चाहेगी और इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह बनाना चाहेगी।

बता दें, पहले सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 9 विकेट से हराया था और फाइनल में अपनी जगह पक्की की। अब दूसरा मैच भारत और इंग्लैंड के बीच में खेला जाएगा। इस मुकाबले के दौरान तीन रिकॉर्ड टूट सकते हैं और आज हम आपको उसी के बारे में बताते हैं।

1- इस रिकॉर्ड को जरूर तोड़ना चाहेंगे हार्दिक पांड्या

Hardik Pandya (Image Credit- Twitter X)
Hardik Pandya (Image Credit- Twitter X)

हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन भारतीय टीम की ओर से हमेशा ही काफी अच्छा रहा है। अनुभवी ऑलराउंडर ने बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी अहम भूमिका निभाई है। इंग्लैंड के खिलाफ टी20 में हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है।

उन्होंने अभी तक टी20 क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाफ 14 विकेट झटके हैं। अगर आगामी मैच में हार्दिक पांड्या तीन विकेट और ले लेते हैं तो वो भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट इंग्लैंड के खिलाफ टी20 में लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे। इस लिस्ट में फिलहाल शानदार स्पिनर युजवेंद्र चहल सबसे ऊपर है जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 11 टी20 में 16 विकेट अपने नाम किए है।

Page 1 / 3
Next

close whatsapp