वेस्टइंडीज से छिन सकती है टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की मेजबानी, सामने आई हैरान करने वाली वजह! - क्रिकट्रैकर हिंदी

वेस्टइंडीज से छिन सकती है टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की मेजबानी, सामने आई हैरान करने वाली वजह!

टूर्नामेंट के आयोजन में सिर्फ 12 महीने बचे हैं और अभी तक यूएसए में टूर्नामेंट की मेजबानी को लेकर तैयारी पूरी नहीं है।

T20 World Cup 2024 (Image Credit- Twitter)
T20 World Cup 2024 (Image Credit- Twitter)

संयुक्त राज्य अमेरिका और वेस्टइंडीज की धरती पर खेले जाने वाले आगामी 2024 टी-20 वर्ल्ड कप को अब नए वेन्यू पर कराने का प्लान चल रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक इस मेगा टूर्नामेंट के लिए यूएसए में बुनियादी ढांचा अभी तक तैयार नहीं है, इस वजह से आईसीसी अन्य विकल्पों पर पुनर्विचार कर रहा है।

टूर्नामेंट के आयोजन में सिर्फ 12 महीने बचे हैं और अभी तक यूएसए में टूर्नामेंट की मेजबानी को लेकर तैयारी पूरी नहीं है। रिपोर्ट के मुताबिक आईसीसी ऐसे में इंग्लैंड को टी-20 वर्ल्ड की मेजबानी के लिए अनुरोध कर सकता है। बता दें कि नवंबर 2021 ICC की रिलीज के अनुसार इंग्लैंड, आयरलैंड और स्कॉटलैंड को 2030 टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी के अधिकार दिए गए हैं।

इंग्लैंड 2030 के बदले 2024 टी-20 वर्ल्ड कप की करेगी मेजबानी

रिपोर्ट के अनुसार 2024 और 2030 टी-20 वर्ल्ड कप मेजबानों को बदला जा सकता है। यानी 2024 की मेजबानी इंग्लैंड, आयरलैंड और स्कॉटलैंड को दी जा सकती है, जबकि 2030 में होने वाले टूर्नामेंट के मेजबानी के अधिकार यूएसए और वेस्टइंडीज को मिल सकते हैं।

News 18 में छपे लेख के मुताबिक एक सूत्र ने बताया, अभी स्थिती हाथ में है। संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) में बुनियादी ढांचों की स्थिति बहुत अच्छी नहीं है और इस वजह से संभावना है कि आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 व 2030 के मेजबानों की अदला-बदली कर सकती है। इससे यूएसए को 2030 तक बुनियादी ढांचा तैयार करने में मदद मिलेगी।

सूत्र ने कहा, इंग्लैंड को पहले ही 2030 टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी दी गई थी और वह जून-जुलाई में टूर्नामेंट की मेजबानी कर सकता है।

आपको बता दें कि यूएसए के पास सिर्फ दो मैदान है, जो अंतरराष्ट्रीय मानकों को पूरा करते हैं। जिसमें लॉडरहिल के फ्लोरिडा में सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क और पियरलैंड के टेक्सास में मूसा स्टेडियम शामिल है। मूसा स्टेडियम ने केवल 12 वनडे मैचों की मेजबानी की है। वहीं सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क ने 14 टी-20 की मेजबानी की है।

बता दें कि इंग्लैंड की टीम मौजूदा टी-20 वर्ल्ड कप की चैंपियन है। पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टूर्नामेंट में इंग्लैंड ने फाइनल में पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता था।

close whatsapp