21 मार्च, Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरीं।
अद्यतन - Mar 21, 2025 8:41 am

1) IPL 2025: टूर्नामेंट शुरू होने से पहले पूजा करते हुए नजर आए PBKS हेड कोच रिकी पाॅन्टिंग, देखें वीडियो
आईपीएल 2025 शुरू होने में अब सिर्फ दो दिन का समय बचा है। गौरतलब है कि टूर्नामेंट का 18वां सीजन 22 मार्च से शुरू हो रहा है। पहला मैच कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच खेला जाएगा। दूसरी ओर, अब आईपीएल के शुरू होने से पहले पंजाब किंग्स के नए नवेले हेड कोच और पूर्व दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी रिकी पाॅन्टिंग की एक वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस वीडियो में पाॅन्टिंग को पूजा करते हुए देखा जा सकता है। सीजन शुरू होने से पहले भारतीय संस्कृति में लिप्त रिकी पाॅन्टिंग की यह वीडियो देख क्रिकेट फैंस मंत्रमुग्ध हो गए हैं। साथ ही इस वीडियो पर फैंस काफी तेजी से रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं।
2) IPL 2025 New Rules: Saliva के इस्तेमाल से लेकर नया नियम आया आमने, पढ़ें पूरी खबर
भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग के ज्यादातर कप्तानों की सहमति के बाद आगामी चरण में गेंद पर लार के इस्तेमाल से प्रतिबंध हटा दिया है। मुंबई में कप्तानों की बैठक में यह फैसला लिया गया। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने कोरोना महामारी के दौरान एहतियात के तौर पर गेंद को चमकाने के लिये उस पर लार लगाने के बरसों पुराने चलन पर प्रतिबंध लगा दिया था। आईसीसी ने 2022 में यह प्रतिबंध स्थायी कर दिया।
3) IPL 2025: स्टेडियम में CSK मैच के दौरान पीले जनसैलाब को लेकर जहीर खान का बड़ा बयान, कहा- जब तक वह वहां है, तब तक…
बता दें कि हाल में ही लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर की एक काॅन्फ्रेंस वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है। इस वीडियो में जहीर खान ने कहा- जब तक एमएस धोनी हैं, तब तक सभी स्टेडियमों में पीला रंग छाया रहेगा। ऐसा ही होना चाहिए। सभी उन्हें प्यार करते हैं। जब तक वे खेल रहे हैं, तब तक ऐसा होता रहेगा। जब कभी भी चेन्नई सुपर किंग्स का मैच किसी अन्य टीम से होता है, तो उस टीम के होम ग्राउंड पर भी सीएसके मैच फैंस देखने पहुंच जाते हैं। ऐसा ही कुछ पिछले सीजन लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में खेले गए एक लीग मैच के दौरान देखने को मिला था।
4) PAK की धुलाई करने वाले न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों को रैंकिंग में फायदा, भारतीय प्लेयर्स का जलवा बरकरार
भारतीय विस्फोटक बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और स्पिनर वरुण चक्रवर्ती आईसीसी की लेटेस्ट टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में अपना स्थान बरकरार रखने में कामयाब रहे हैं। अभिषेक और वरुण ने आईसीसी की ताजा टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में क्रमश: बल्लेबाजों और गेंदबाजों की सूची में करियर का सर्वश्रेष्ठ दूसरा स्थान कायम रखा। हार्दिक पांड्या 252 अंक से हरफनमौला खिलाड़ियों की सूची में शीर्ष पर बने हुए हैं जिसमें नेपाल के दीपेंद्र सिंह ऐरी (233 अंक) दूसरे और ऑस्ट्रेलिया के मार्कस स्टोइनिस (210 अंक) तीसरे स्थान पर हैं। न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों को पाकिस्तान के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन करने के कारण रैंकिंग में काफी फायदा हुआ है।
5) विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में हो सकता है बड़ा बदलाव, जानिए किन टीमों को मिल सकता है बोनस पॉइट्स
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट समिति अप्रैल में होने वाली बोर्ड बैठक में नई बोनस अंक व्यवस्था पर विचार करेगी, जिसके तहत अगले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप चक्र में ऊंची रैंकिंग वाली टीमों के खिलाफ जीत दर्ज करने पर अधिक अंक मिल सकते हैं। विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का 2025-27 चक्र जून में भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से शुरू होगा। मौजूदा नियमों के तहत छोटे अंतर या एक पारी के अंतर से जीतने वाली टीम को 12 अंक, मैच टाई होने पर छह अंक और ड्रॉ रहने पर चार अंक दिये जाते हैं। टेलीग्राफ की एक रिपोर्ट के अनुसार आईसीसी बड़े अंतर से मिलने वाली जीत या पारी के अंतर की जीत पर बोनस अंक देने पर विचार कर रही है।
6) कोहली की टीम की इतनी घनघोर बेइज्जती, CSK vs RCB मैच से पहले बद्रीनाथ ने लगाई आग; Video
इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की राइवलरी जगजाहिर है। आईपीएल 2025 में सीएसके और आरसीबी के बीच 28 मार्च को मैच है। इस मैच से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व बल्लेबाज ने एस बद्रीनाथ ने आरसीबी का जमकर मजाक उड़ाया है। बद्रीनाथ ने इसको लेकर एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। बता दें कि दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला बेंगलुरु में तीन मई को खेला जाएगा। इस सीजन में आरसीबी नए कप्तान, रजत पाटीदार के साथ आईपीएल में उतरी है।
7) ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने की बड़ी भविष्यवाणी, IPL 2025 में ट्रॉफी जीतने वाली टीम और ऑरेंज कैप विनर का बताया नाम
माइकल क्लार्क ने बियॉन्ड 23 क्रिकेट पॉडकास्ट पर कहा, ‘मुझे लगता है कि रिकी पोंटिंग की टीम पंजाब पर बहुत दबाव है। उन्होंने कई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर निवेश किया है। उन्हें वास्तव में शुरुआत में अच्छी लय हासिल करने की जरूरत होगी। इसलिए मुझे लगता है कि उनके लिए ट्रॉफी जीतना मुश्किल होगा।’ इसी के साथ उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स इस बार फिर से संघर्ष करती हुई नजर आएगी।
8) शाकिब अल हसन को मिली बड़ी राहत, आखिर मिल गई क्लीन चिट, अब फिर से दिखाएंगे जलवा
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को बड़ी राहत मिली है। शाकिब की गेंदबाजी पर लगा बैन अब हट गया है। उनके गेंदबाजी एक्शन को लेकर शिकायत हुई थी जिसके बाद से वह फ्रेंचाइजी लीग्स और वनडे क्रिकेट में गेंदबाजी नहीं कर पा रहे थे, लेकिन अब वह दोबारा अपनी फिरकी का जादू बिखेरते नजर आएंगे। शाकिब ने वेबसाइट क्रिकबज से बात करते हुए इस बात का खुलासा किया है। शाकिब ने बताया, “ये खबर सही है और मुझे दोबारा गेंदबाजी करने की इजाजत मिल गई है।”