VIDEO: ICC ने रिलीज किया T20 World Cup का एंथम साॅन्ग, क्रिस गेल समेत ये सुपरस्टार्स आए नजर - क्रिकट्रैकर हिंदी

VIDEO: ICC ने रिलीज किया T20 World Cup का एंथम साॅन्ग, क्रिस गेल समेत ये सुपरस्टार्स आए नजर

2 जून से शुरू हो रहा है टी20 वर्ल्ड कप 2024

ICC Men's T20 World Cup 2024 Anthem (Image Credit- Twitter X)
ICC Men’s T20 World Cup 2024 Anthem (Image Credit- Twitter X)

आगामी T20 World Cup 2024 का क्रिकेट फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि इस बार यह टूर्नामेंट 2 जून से वेस्टइंडीज और यूएसए की संयुक्त मेजबानी में शुरू होने जा रहा है। इस मल्टीनेशन के लिए सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारियों को मजबूत करती हुई नजर आ रही हैं।

दूसरी ओर, इस सब के बीच इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने आज 2 मई, गुरुवार को टी20 वर्ल्ड कप के लिए तैयार किए गए एंथम साॅन्ग को रिलीज कर दिया है। बता दें कि इसको लेकर आईसीसी ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक पोस्ट भी शेयर की है।

इस पोस्ट में आईसीसी ने बताया है कि इस साॅन्ग को जमैकन डीजे और गायक सीन पाॅल ने तैयार किया है। साथ ही इस वीडियो में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कप्तान क्रिस गेल, महिला टीम की पूर्व कप्तान स्टेफनी टेलर, पूर्व दिग्गज बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपाॅल और टी20 वर्ल्ड कप के लिए एंबेसडर गए उसैन बोल्ट को भी देखा जा सकता है।

देखें T20 World Cup 2024 के एंथम साॅन्ग की ये वीडियो

2 जून से शुरू हो रहा है टी20 वर्ल्ड कप

दूसरी ओर, टूर्नामेंट के बारे में आपको जानकारी दें तो इस बार यह टूर्नामेंट 2 जून से शुरू हो रहा है। पहला मैच यूएसए और कनाडा के बीच खेला जाएगा। इस बार कुल 20 टीमें मल्टीनेशन टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही हैं। सभी 20 टीमों को 5-5 के चार समूह में बांटा गया है। लीग स्टेज के बाद हर ग्रुप से टाॅप में रहने वाली 2 टीमें टूर्नामेंट के अगले राउंड के लिए क्वालिफाई करेंगी। इंग्लैंड क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप की डिफेंडिंग चैंपियन है।

ग्रुप ए में शामिल टीमें: भारत, पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा और यूएसए।

ग्रुप बी में शामिल टीमें: स्काॅटलैंड, ओमान, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया।

ग्रुप सी में शामिल टीमें: न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, युगांडा, पापुआ न्यू गिनी।

ग्रुप डी में शामिल टीमें: श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड, नेपाल, साउथ अफ्रीका।

close whatsapp