तीन ऐसे खिलाड़ी जिन्होंने युवराज सिंह के एक ही ओवर में 6 छक्के जड़ने के बाद इस शानदार उपलब्धि को किया अपने नाम
युवराज सिंह ने उस मैच में मात्र 12 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और कुल 16 गेंदों में 58 रनों की विस्फोटक पारी खेली।
अद्यतन - सितम्बर 19, 2023 2:55 अपराह्न

2007 में आज ही के दिन यानी 19 सितंबर को युवराज सिंह ने स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंदबाजी में एक ही ओवर में 6 छक्के जड़े थे। उन्होंने यह कारनामा ICC T20 वर्ल्ड कप 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ किया था।
युवराज सिंह ने उस मैच में मात्र 12 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और कुल 16 गेंदों में 58 रनों की विस्फोटक पारी खेली। युवराज सिंह की इस उपलब्धि के लिए उनकी जमकर तारीफ की गई थी।
हालांकि इस बात को 16 साल हो चुके हैं और अभी तक कुछ बल्लेबाज ऐसे हैं जिन्होंने भी एक ही ओवर में 6 छक्के जड़े हैं। आज हम आपको ऐसे ही तीन बल्लेबाजों के बारे में बताते हैं जिन्होंने युवराज सिंह के बाद यह कारनामा किया है।
3- इफ्तिखार अहमद

पाकिस्तान टीम के बेहतरीन बल्लेबाज इफ्तिखार अहमद ने पाकिस्तान सुपर लीग के एग्जीबिशन मुकाबले में वाहब रियाज के खिलाफ यह कारनामा किया था। यह मैच इस साल पेशावर जाल्मी और क्वेटा ग्लेडिएटर्स के बीच खेला गया था।
क्वेटा ग्लेडिएटर्स की ओर से खेलते हुए इफ्तिखार अहमद ने 44 गेंदों में 58 रन बना लिए थे। इसके बाद 20वां ओवर लेकर आए वाहब रियाज। इफ्तिखार अहमद ने यह कारनामा इसी ओवर में पूरा किया।
बता दें, इफ्तिखार अहमद ने इस मुकाबले में 50 गेंदों में 95 रनों की नाबाद बहुमूल्य पारी खेली थी और उनकी इस पारी की वजह से ग्लेडिएटर्स ने 20 ओवर में 184 रन बनाएं।