most 150kph+ balls

IPL इतिहास में सर्वाधिक 150kph+ की गति से गेंद फेंकने वाले 3 गेंदबाज

मयंक यादव ने आरसीबी के खिलाफ इस सीजन की सबसे तेज (156.7 kph) गेंद फेंकी।

2. उमरान मलिक (Umran Malik)

Umran Malik (Photo Source: X/Twitter)
Umran Malik (Photo Source: X/Twitter)

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर सनराइजर्स हैदराबाद के उमरान मलिक हैं, जो जम्मू और कश्मीर से आते हैं। उमरान भी लगातार 150+ किमी/घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने के लिए जाने जाते हैं। वह आईपीएल में तीन बार 154+ kph की गति से गेंद फेंक चुके हैं। उन्होंने सबसे तेज 157 किमी/घंटे की गति से गेंद फेंकने का कारनामा किया है।

इसके अलावा 155.7 kph और 154.8kph की गति से गेंदबाजी की है। हालांकि, वह खराब लेंथ के कारण कई मौकों पर काफी महंगे साबित हुए हैं। उनकी गति को देखते हुए ही उमरान मलिक को भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला। उन्होंने 2022 में टी-20 अंतरराष्ट्रीय और वनडे में अपना डेब्यू किया। मलिक ने अभी तक 8 टी-20 अंतरराष्ट्रीय और 10 वनडे मैच खेले हैं।

Previous
Page 2 / 3
Next

close whatsapp