दिल्ली कैपिटल्स

आईपीएल 2024 से पहले DC के इन 3 बल्लेबाजों पर रहेगी नजर

दिल्ली कैपिटल्स के पास आगामी सीजन के लिए एक अच्छी बैटिंग लाइनअप है।

दिल्ली कैपिटल्स (Image Source: X)
दिल्ली कैपिटल्स (Image Source: X)

दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल का 2023 सीजन बेहद निराशाजनक रहा था। ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में फ्रेंचाइजी को कप्तान, विकेटकीपर और बल्लेबाज की कमी खली। टीम के प्रदर्शन को देखते हुए लग रहा था कि ड्रेसिंग रूम में उनकी कमी खल रही है। हालांकि, आगामी सीजन से पहले दिल्ली के लिए अच्छी खबर आई है कि पंत को इस सीजन में खेलने के लिए फिटनेस क्लीयरेंस मिल गई है।

दिल्ली कैपिटल्स के पास आगामी सीजन के लिए एक अच्छी बैटिंग लाइनअप है। उन्होंने नीलामी में कुछ अच्छे खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है। लीग के 17वें सीजन से पहले इन खिलाड़ियों पर नजर रहेगी। हम इस आर्टिकल में दिल्ली के तीन बल्लेबाजों की चर्चा कर रहे हैं, जिन पर लोगों की निगाहें होंगी।

1. ऋषभ पंत (Rishabh Pant)

Rishabh Pant (Image Credit- Twitter)
Rishabh Pant (Image Credit- Twitter)

विकेटकीपर-बल्लेबाज पंत लगभग 15 महीनों के बाद क्रिकेट खेलते हुए दिखाई देंगे। बीसीसीआई ने उन्हें फिटनेस क्लीयरेंस दे दी है, जिसके बाद वह आईपीएल में खेलने के लिए तैयार हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक पंत बल्लेबाज के रूप में टीम में खेल सकते हैं। इसके साथ ही कुछ मैचों में DC की कप्तानी भी कर सकते हैं। पंत पर सबकी नजर इसलिए भी रहेगी, क्योंकि टी-20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय टीम में चुने जाने के लिए उन्हें अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत है।

अगर पंत अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो खुद उनके लिए फाययेमंद साबित होगा। इससे वह टी-20 वर्ल्ड कप में अपनी जगह पक्की कर सकते हैं। फैन्स लीग में उनके सफल प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे होंगे।

Page 1 / 3
Next

close whatsapp