ऐसे 3 मौके जब रविचंद्रन अश्विन ने अपनी अलग सोच के चलते बटोरी सुर्खियां - 3 का पृष्ठ 2 - क्रिकट्रैकर हिंदी

ऐसे 3 मौके जब रविचंद्रन अश्विन ने अपनी अलग सोच के चलते बटोरी सुर्खियां

अश्विन जिस तरह से क्रिकेट मैदान पर अपने प्रदर्शन के अलावा सुर्खियां बटोरते हैं, उसे सभी क्रिकेट फैंस एक बार हैरानी में जरूर पड़ जाते हैं।

3 – सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2019 फाइनल में कर्नाटक के खिलाफ हटाए गए पैड

Ashwin removed pads in Syed Mushtaq Ali Trophy 2019 final (Photo Source: Twitter)
Ashwin removed pads in Syed Mushtaq Ali Trophy 2019 final (Photo Source: Twitter) 

इस बात से सभी अवगत हैं कि रवि अश्विन एक बुद्धिमानी क्रिकेटर हैं, क्योंकि जब भी वह गेंदबाजी या बल्लेबाजी करने मैदान पर आते हैं तब वह अपनी रणनीति अपनाते हैं। ऐसी ही कुछ घटना घटी जब आर अश्विन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2019 के फाइनल में अपने राज्य की टीम तमिलनाडु के लिए बल्लेबाजी कर रहे थे।

दरअसल हुआ यह कि पारी का अंतिम ओवर जो की एक महत्वपूर्ण ओवर माना जाता है, उस दौरान रवि अश्विन ने विकेट के बीच दौड़ने का एक अनूठा तरीका दिखाया। मैच की अंतिम डिलीवरी में जब तमिलनाडु को फाइनल मैच जीतने के लिए मात्र 3 रनों की आवश्यकता थी।

तब नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े रवि अश्विन ने अपने दौड़ने के गति को बढ़ाने के प्रयास में अपने पैड को हटाने का फैसला लिया। शायद यह ऐसा पहली बार ही हुआ होगा कि आधुनिक समय में किसी क्रिकेटर ने अपने बैटिंग पैड के बिना रन लिया हों।

Previous
Page 2 / 3
Next

close whatsapp