3 मौके जब साउथ अफ्रीका टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम स्कोर पर ऑलआउट हुई - क्रिकट्रैकर हिंदी

3 मौके जब साउथ अफ्रीका टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम स्कोर पर ऑलआउट हुई

भारत के खिलाफ 55 रनों पर सिमटी है साउथ अफ्रीका

South Africa vs India (Image Credit- Twitter X)
South Africa vs India (Image Credit- Twitter X)

साउथ अफ्रीका और भारत के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच आज 3 जनवरी से केपटाउन के न्यूलैंड्स में खेला जा रहा है। बता दें कि इस मैच में साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी, भारत की शानदार गेंदबाजी के सामने ताश के पत्तों की तरह ढह गई है। मैच में आज भारतीय तेज गेंदबाजों की कहर बरपाती गेंदों का प्रोटीज बल्लेबाजों के पास कोई जबाव नहीं था।

साउथ अफ्रीका की पहली पारी 23.2 ओवर में मात्र 55 रनों के कुल स्कोर पर ऑलआउट हो गई। इसके साथ ही साउथ अफ्रीका के नाम एक शर्मनाक रिकाॅर्ड भी अपने नाम हो गया है। बता दें कि यह साउथ अफ्रीका का भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम स्कोर है। इसके अलावा आज हम आपको इस आर्टिकल में ऐसे तीन और मौको के बारे में बताने जा रहे हैं, जब साउथ अफ्रीका की पहली पारी जल्दी समाप्त हो गई। तो आइए शुरू करते हैं-

1. बनाम ऑस्ट्रेलिया 36 रन (1932)

बता दें कि यह टेस्ट क्रिकेट इतिहास में पहला मौका था जब साउथ अफ्रीका की पहली मात्र 36 रनों पर ऑलआउट हो गई। साउथ अफ्रीका साल 1932 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट मैच में सिर्फ 35 रनों पर ऑलआउट हो गई थी।

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए गेंदबाजी में बर्ट आयरनमोंगर ने 5, लाॅरी नैश ने 4 तो स्टैन मकैब ने 1 विकेट हासिल किया था। जबकि साउथ अफ्रीका के लिए टीम के कप्तान जाॅक कैमरन 11 रन बनाकर टाॅप स्कोरर रहे थे।

Page 1 / 3
Next

close whatsapp