IPL 2024: RCB बनाम KKR मैच में इन तीन खिलाड़ियों के बीच ज़बरदस्त भिड़ंत देखने को मिलेगी - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024: RCB बनाम KKR मैच में इन तीन खिलाड़ियों के बीच ज़बरदस्त भिड़ंत देखने को मिलेगी

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले जाने वाले मैच में कुछ खिलाड़ियों के बीच गेंद और बल्ले की जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिल सकती है।

Yash Dayal and Rinku Singh (Pic Source-X)
Yash Dayal and Rinku Singh (Pic Source-X)

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का महत्वपूर्ण मुकाबला आज यानी 29 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को दोनों ही टीमें अपने नाम जरुर करना चाहेंगी।

कोलकाता नाइट राइडर्स की बात की जाए तो इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के अपने पहले मैच में टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को चार रनों से हराया था। कोलकाता टीम की ओर से सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मुकाबले में सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की बात की जाए तो टीम ने अपना पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हारा है जबकि अपने दूसरे मैच में टीम ने पंजाब किंग्स को मात दी। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले जाने वाले मैच में कुछ खिलाड़ियों के बीच गेंद और बल्ले की जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिल सकती है। आज हम ऐसे ही तीन भिड़ंत के बारे में बताते हैं जो इस मैच के दौरान देखी जा सकती है।

1- रिंकू सिंह बनाम यश दयाल

Rinku Singh and Yash Dayal (Image Source: BCCI-IPL)
Rinku Singh and Yash Dayal (Image Source: BCCI-IPL)

लगभग 1 साल पहले रिंकू सिंह ने अहमदाबाद में खेले गए गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 20वें ओवर में लगातार पांच छक्के जड़े थे। उन्होंने गुजरात टाइटंस के गेंदबाज यश दयाल के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी। हालांकि यश दयाल इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से खेल रहे हैं।

यश दयाल को इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में अंतिम पांच गेंदों पर 28 रन डिफेंड करने थे। हालांकि रिंकू सिंह के सामने उनकी एक न चली और कोलकाता नाइट राइडर्स ने उस मैच में जीत दर्ज की। अभी तक इस सीजन में यश दयाल ने आरसीबी की ओर से काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ भी यश दयाल अपनी छाप जरूर छोड़ना चाहेंगे।

Page 1 / 3
Next

close whatsapp