IPL 2023: इंपैक्ट खिलाड़ियों के नियम को लेकर RCB को नहीं करनी चाहिए यह 3 बड़ी गलती
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की शुरुआत 31 मार्च से हो रही है।
अद्यतन - मार्च 28, 2023 8:20 अपराह्न
2- कर्ण शर्मा

कर्ण शर्मा काफी अनुभवी लेग स्पिनर हैं और उन्हें पिछले ही सत्र RCB टीम में शामिल किया गया था। हालांकि पिछले सत्र में उन्हें एक भी मुकाबला खेलने को नहीं मिला। इस सीजन में भी उनके साथ ऐसा हो सकता है।
टीम के पास कई बेहतरीन स्पिनर्स पहले से ही मौजूद हैं। श्रीलंकाई स्पिनर वानिंदु हसरंगा ने पिछले सीजन में कमाल की गेंदबाजी की थी और अपनी टीम को कई महत्वपूर्ण मुकाबले जिताए थे।
भले ही कर्ण शर्मा के पास काफी अनुभव है लेकिन उन्हें इंपैक्ट खिलाड़ी की तरह इस्तेमाल करना सही नहीं रहेगा। वानिंदु हसरंगा ने RCB की ओर से पिछले सीजन में 26 विकेट चटकाए थे।
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो