'मेरे रहते हुए अब उन्हें कोई टीम से बाहर....'- कुलदीप यादव को लेकर बोले कप्तान रोहित शर्मा - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘मेरे रहते हुए अब उन्हें कोई टीम से बाहर….’- कुलदीप यादव को लेकर बोले कप्तान रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने कहा, "कुलदीप यादव ने टीम इंडिया में वापसी करने के लिए काफी मेहनत की है"

Kuldeep Yadav (Photo Source: Twitter)
Kuldeep Yadav (Photo Source: Twitter)

मौजूदा एशिया कप में टीम इंडिया शानदार फॉर्म में नजर आ रही है। पाकिस्तान और नेपाल को हराने के बाद टीम ने टूर्नामेंट के सुपर-4 चरण में जगह बनाई और वहां दोनों मुकाबले (पाकिस्तान और श्रीलंका) में जीत भी दर्ज की।

पाकिस्तान को 228 रनों के बड़े अंतर से हराने के बाद भारत ने दूसरे सुपर-4 मैच में श्रीलंका को 41 रनों से हराया। दोनों मुकाबले की बात करें तो यहां कुलदीप यादव टीम इंडिया के लिए स्टार परफ़ॉर्मर बनकर सामने आए। 28 वर्षीय खिलाड़ी ने पाकिस्तान के खिलाफ पांच विकेट लिए और इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ 9.3 ओवर में 43 रन देकर चार विकेट लिए।

भारत की इस दोनों जीत में कुलदीप ने काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनकी इस शानदार गेंदबाजी को देखते हुए, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कुलदीप की जमकर तारीफ की। रोहित ने कहा कि कुलदीप पिछले एक साल से शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं और उन्होंने लाइनअप में वापसी के लिए बहुत मेहनत की है।

कुलदीप यादव की तारीफ में बोले कप्तान रोहित

इंडिया टुडे के हवाले से रोहित शर्मा ने कहा कि, “कुलदीप पिछले एक साल से काफी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। उन्होंने अपनी लय पर काफी मेहनत की है। वह ड्रॉइंग बोर्ड पर वापस गए और उस पर काम किया। ‘पिछले 15 महीनों में कुलदीप यादव ने अपनी गेंदबाजी पर काफी काम किया है। उसने अपनी लय पर कड़ी मेहनत की है। पिछले 15 वनडे में आप उसकी गेंदबाजी के नतीजे देख सकते हैं। उसने हमें कई विकल्‍प दिए हैं। तो आगे बढ़ते हुए यह अच्‍छे संकेत हैं।”

हालांकि, स्पिनर ने टीम इंडिया में वापसी की और एशिया कप 2023 और वनडे विश्व कप 2023 के लिए युजवेंद्र चहल से आगे अपनी टीम में जगह बनाई। 15 मैचों में 31 विकेट के साथ, कुलदीप 2023 में शानदार फॉर्म में हैं, और वह आगामी मैचों में और विकेट लेने के लिए उत्सुक होंगे और उनसे वर्ल्ड कप में और एशिया कप 2023 के बचे हुए मैचों में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जाएगी।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के बाबर आजम और आयरलैंड की अर्लीन केली ने जीता आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ का अवार्ड

close whatsapp