इन तीन खिलाड़ियों पर होगी पीसीबी की नजर, मिल सकती है पाकिस्तान वनडे टीम की कप्तानी - क्रिकट्रैकर हिंदी

इन तीन खिलाड़ियों पर होगी पीसीबी की नजर, मिल सकती है पाकिस्तान वनडे टीम की कप्तानी

आज हम आपको बताते हैं तीन खिलाड़ियों के बारे में जिनको पाकिस्तान की वनडे टीम का कप्तान नियुक्त किया जा सकता है।

Pakistan vs South Africa (Image Credit- Twitter X)
Pakistan vs South Africa (Image Credit- Twitter X)

15 नवंबर को अनुभवी बल्लेबाज बाबर आजम ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तानी पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने तीनों ही प्रारूपों से टीम की कप्तानी पद से इस्तीफा दिया। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इसके बाद शाहीन शाह अफरीदी को टी-20 और शान मसूद को टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त किया।

हालांकि अभी भी पाकिस्तान की वनडे क्रिकेट टीम की कप्तानी की जगह खाली है। अब देखना यह है कि यह बड़ी जिम्मेदारी किस खिलाड़ी को सौंपी जा सकती है।

आज हम आपको बताते हैं तीन खिलाड़ियों के बारे में जिनको पाकिस्तान की वनडे टीम का कप्तान नियुक्त किया जा सकता है।

3- फखर जमान

Fakhar Zaman (Image Credit- Twitter X)
Fakhar Zaman (Image Credit- Twitter X)

पाकिस्तान के विस्फोटक बल्लेबाज फखर जमान का प्रदर्शन अभी तक वनडे क्रिकेट में काफी अच्छा रहा है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय वनडे टीम में 2017 में डेब्यू किया था और तब से उन्होंने अपनी टीम के लिए कई बहुमूल्य रन बनाए हैं।

वनडे क्रिकेट में उन्होंने अभी तक 11 शतक और 16 अर्धशतक की बदौलत 3492 रन जड़े हैं। यही नहीं उनके नाम वनडे क्रिकेट में एक दोहरा शतक भी है। फखर जमान के साथ सबसे अच्छी बात यह है कि उनके पास वनडे क्रिकेट का काफी अनुभव है।

पाकिस्तान सुपर लीग 2019 में फखर ज़मान ने लाहौर फ्रेंचाइजी की भी 5 मैच के लिए कप्तानी की थी जिसमें टीम ने सिर्फ एक में जीत दर्ज की जबकि चार में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। हालांकि उनके अनुभव को देखते हुए टीम की कप्तानी उन्हें सौंपी जा सकती है।

Page 1 / 3
Next

close whatsapp