तीन खिलाड़ी जो श्रेयस अय्यर की जगह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में भारतीय टीम में हो सकते हैं शामिल
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 मार्च से तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज खेली जाएगी।
अद्यतन - मार्च 14, 2023 3:57 अपराह्न
2- दीपक हुड्डा

राहुल त्रिपाठी की तरह दीपक हुड्डा को भी विस्फोटक बल्लेबाजों में गिना जाता है। वो भी मिडिल ओवर्स में आक्रामक क्रिकेट खेलने की क्षमता रखते हैं। दीपक हुड्डा के साथ सबसे अच्छी बात यह है कि उन्हें आप किसी भी क्रम में खिला सकते हैं।
यही नहीं दीपक हुड्डा बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाज़ी में भी अच्छा प्रदर्शन करने की क्षमता रखते हैं। श्रेयस अय्यर भारतीय टीम से नंबर चार या नंबर पांच पर बल्लेबाजी करने उतरते हैं। दीपक हुड्डा भी इसी क्रम में बेहतरीन बल्लेबाजी कर सकते हैं।
दीपक हुड्डा ने भारत के लिए 10 वनडे मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 25.5 के औसत और 80.95 के स्ट्राइक रेट से 153 रन बनाए हैं। यही नहीं उन्होंने 4.76 की इकोनॉमी से 3 विकेट भी अपने नाम किए हैं।
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो