SA vs IND: वो तीन खिलाड़ी जिन्हे टेस्ट सीरीज के खत्म होने के बाद किया जा सकता है टीम से ड्रॉप - 3 का पृष्ठ 2 - क्रिकट्रैकर हिंदी

SA vs IND: वो तीन खिलाड़ी जिन्हे टेस्ट सीरीज के खत्म होने के बाद किया जा सकता है टीम से ड्रॉप

तीन खिलाड़ियों की लिस्ट में एक दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी भी है मौजूद।

2) एडन मारक्रम

Aiden Markram
Aiden Markram. (Photo by Lee Warren/Gallo Images/Getty Images)

इस लिस्ट में सिर्फ भारतीय ही नहीं बल्कि एक दक्षिण अफ़्रीकी खिलाड़ी का भी नाम है। मारक्रम को खेल के तीनों प्रारूपों में दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट का भविष्य माना जाता है। उन्होंने सफेद गेंद वाले क्रिकेट में कुछ बेहतरीन परियां खेली है लेकिन उन्हें खेल के सबसे लंबे प्रारूप में अपना प्रदर्शन दिखाना बाकी है। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिए पारी की शुरुआत की लेकिन पूरी सीरीज के दौरान वो बल्ले से फ्लॉप दिखे।

उन्होंने इस सीरीज में 12.67 की औसत से सिर्फ 76 रन बनाए। और जिस दर्जे के वो खिलाड़ी हैं उनकी तरफ से ऐसा प्रदर्शन किसी के लिए भी स्वीकार्य नहीं है। इस सीरीज में मोहम्मद शमी ने उनको सबसे ज्यादा परेशान किया, क्योंकि उन्होंने इस सीरीज में चार बार मारक्रम को आउट किया था। दक्षिण अफ्रीकी टीम पुनर्निर्माण के चरण में है और टीम में उनके जैसे खिलाड़ी की मांग बहुत अधिक है।

सीमित ओवरों के प्रारूप के लिए मारक्रम बेहतर बल्लेबाज हैं। इस सीरीज की शुरुआत से पहले उन्होंने सफेद गेंद वाले क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया था और टीम चाहती थी कि वह टेस्ट मैचों में भी अपने सफेद गेंद के फॉर्म को जारी रखें, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उन्हें दक्षिण अफ्रीका के लिए भविष्य में कप्तानी विकल्प के रूप में भी माना जाता है क्योंकि उन्होंने 2014 में दक्षिण अफ्रीका को अंडर -19 विश्व कप जीतने में टीम का नेतृत्व किया था।

Previous
Page 2 / 3
Next

close whatsapp