3 खिलाड़ी जिन्हें T20 World Cup 2024 के लिए टीम में इंडिया में जगह मिलनी चाहिए थी - क्रिकट्रैकर हिंदी

3 खिलाड़ी जिन्हें T20 World Cup 2024 के लिए टीम में इंडिया में जगह मिलनी चाहिए थी

2 जून से शुरू हो रहा है टी20 वर्ल्ड कप

KL Rahul (Image Credit- Twitter X)
KL Rahul (Image Credit- Twitter X)

आगामी T20 World Cup 2024 का क्रिकेट फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि इस बार यह मल्टीनेशन टूर्नामेंट 2 जून से वेस्टइंडीज और यूएसए की संयुक्त मेजबानी में खेला जाएगा। तो वहीं इस टूर्नामेंट के लिए सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देती हुई नजर आ रही है।

दूसरी ओर, इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने कल 30 अप्रैल को अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम में अनुभवी खिलाड़ियों के साथ ऑलराउंडर व युवा खिलाड़ियों का अच्छा तालमेल देखने को मिल रहा है।

हालांकि, फिर भी इस टीम में भारतीय टीम मैनेजमेंट को कुछ ऐसे खिलाड़ी चुनने थे, जो टीम में जगह पाने के हकदार थे, लेकिन उन्हें टीम में जगह नहीं मिली। तो वहीं आज इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही 3 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें टीम इंडिया में जगह मिलनी चाहिए थी। तो चलिए शुरू करते हैं:

1. केएल राहुल (KL Rahul)

KL Rahul (Image Credit- Twitter X)
KL Rahul (Image Credit- Twitter X)

भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में नहीं चुना गया है। बता दें कि राहुल टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर के भरोसेमंद बल्लेबाज है, लेकिन वे टीम में अपनी जगह नहीं बना पाए हैं।

बता दें कि राहुल ने भारत के लिए 72 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें वह 37.75 की औसत से कुल 2265 रन बना चुके हैं। साथ ही उनका बल्ला जारी आईपीएल में खूब बोल रहा है। वह आईपीएल के जारी सीजन में 10 मैचों में 406 रन बना चुके हैं।

Page 1 / 3
Next

close whatsapp