IPL 2023: 3 Players जिनका करियर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर(RCB) छोड़ने के बाद Downhill हो गया

IPL 2023: 3 खिलाड़ी जिनका करियर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर छोड़ने के बाद डूब गया

अभी तक एक बार भी आईपीएल खिताब नहीं जीत पाई है रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

2) राॅस टेलर

IPL 2023: 3 Players जिनका करियर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर(RCB) छोड़ने के बाद Downhill हो गया
DUNEDIN, NEW ZEALAND – MARCH 07: New Zealand batsman Ross Taylor celebrates his century during the 4th ODI between New Zealand and England at University of Otago Oval on March 7, 2018 in Dunedin, New Zealand. (Photo by Stu Forster/Getty Images)

बता दें कि आईपीएल के शुरूआती सालों में न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर राॅस टेलर एक बहुत बड़े मैच विनर बनकर उभरे थे। आरसीबी के लिए उन्होंने साल 2008 से लेकर 2010 तक 22 मैचों में 142.03 की औसत से 517 रन बनाए थे।

तो वहीं आईपीएल 2011 के ऑक्शन से पहले उन्हें आरसीबी ने रिलीज कर दिया, और इसके बाद उन्होंने टूर्नामेंट में राजस्थान राॅयल्स, दिल्ली डेयरडेविल्स और पूणे वाॅरियर्स के लिए खेले। बता दें कि यहां पर वो तीन टीमों के लिए 20 के मामूली औसत से रन बनाते हुए नजर आए और एक अर्धशतक ही लगा पाए थे।

Previous
Page 2 / 3
Next

close whatsapp