IPL 2024: 3 बड़े कारण जिनकी वजह से CSK को शार्दुल ठाकुर को अपनी प्लेइंग 11 में वापिस लाना चाहिए
आईपीएल 2024 में चेन्नई को खेले गए चार मैचों में से 2 में जीत और 2 में हार मिली है।
अद्यतन - अप्रैल 6, 2024 5:15 अपराह्न

आईपीएल 2024 की जीत के साथ शुरूआत करने वाली पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए अब जारी सीजन में चीजें खराब होती हुई नजर आ रही है। बता दें कि टीम ने आईपीएल के जारी 17वें सीजन में लगातार दो मैचों में जीत हासिल की थी।
तो वहीं इसके बाद उसे लगातार दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। 31 मार्च को टूर्नामेंट में सीएसके को तीसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने 20 रनों से हराया था, तो वहीं कल 5 अप्रैल को यलो आर्मी को सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने घर में 6 विकेट से करारी शिकस्त दी थी।
सीएसके की लगातार दो हार के बाद अब क्रिकेट जगत में उनके प्लेइंग इलेवन में बदलाव को लेकर लगातार बातचीत हो रही है। लेकिन आपको बता दें कि सीएसके का इतिहास रहा है कि वह टीम में ज्यादा परिवर्तन में विश्वास नहीं रखते हैं। लेकिन फिर भी 3 ऐसे बड़े कारण हैं जिसकी वजह से उन्हें अपनी टीम की प्लेइंग इलेवन में भारतीय ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर की वापसी करानी चाहिए। तो आइए आज इस आर्टिकल में इन तीन कारणों की जानने की कोशिश करते हैं:
1. CSK की इंडियन पेस बाॅलिंग कमजोर नजर आ रही है

टूर्नामेंट में अभी तक देखने को मिला है कि सीएसके की भारतीय तेज गेंदबाजी काफी कमजोर नजर आ रही है। टीम के मुख्य तेज गेंदबाज दीपक चहर अभी तक अपनी लय को हासिल नहीं कर पाए हैं, वह लगातार 9.63 की इकोनाॅमी से रन खर्च कर रहे हैं।
तो वहीं दूसरी ओर, तुषार देशपांडे अभी तक कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं। तुषार अभी तक सिर्फ 2 विकेट ही हासिल कर पाए हैं, जबकि उन्होंने 8.68 की इकोनाॅमी से रन खर्च किए हैं। लेकिन अगर चेन्नई की प्लेइंग इलेवन में शार्दुल ठाकुर की वापसी होती है, तो शायद वे उनके लिए बेहतर प्रदर्शन कर पाए हैं। बता दें कि शार्दुल को पावरप्ले के साथ डेथ ओवर्स में गेंदबाजी करने का आईपीएल का खासा अनुभव है। साथ ही शार्दुल का वैरिएशन सीएसके के काम आ सकता है।