IPL 2024: तीन मुख्य कारण आखिर क्यों GT को CSK के खिलाफ नूर अहमद को चुनना चाहिए - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024: तीन मुख्य कारण आखिर क्यों GT को CSK के खिलाफ नूर अहमद को चुनना चाहिए

चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने पहले मैच में आरसीबी को हराया था जबकि गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को करारी शिकस्त दी थी।

Noor Ahmad (Image Credit- Twitter)
Noor Ahmad (Image Credit- Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में आज यानी 26 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच शानदार मुकाबला खेला जाएगा। बता दें, दोनों ही टीमों ने इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के अपने पहले मैच में जीत दर्ज की थी। चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने पहले मैच में आरसीबी को हराया था जबकि गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को करारी शिकस्त दी थी।

हालांकि चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में गुजरात टाइटंस चेन्नई सुपर किंग्स को मात देना चाहेंगी। हालांकि उनके लिए यह इतना आसान नहीं होने वाला है। चेन्नई सुपर किंग्स को उन्हीं के घर में हराना किसी भी टीम के लिए आसान बात नहीं है।

अगर गुजरात टाइटंस को चेन्नई सुपर किंग्स को उन्हीं के घर में मात देनी है तो टीम को अपनी प्लेइंग XI में कुछ बदलाव करने होंगे। गुजरात टाइटंस को इस मैच में नूर अहमद को खिलाना बेहद जरूरी है। आज हम आपको बताते हैं ऐसे तीन मुख्य कारण की वजह से आखिर क्यों चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ गुजरात टाइटंस को नूर अहमद को खिलाना बेहद जरूरी है।

1- Chepauk की परिस्थिति

Noor Ahmad (Image Credit- Twitter)
Noor Ahmad (Image Credit- Twitter)

एमए चिदंबरम स्टेडियम में हमेशा ही यह देखा गया है कि स्पिनर्स को काफी मदद मिलती है। यहां स्पिनर्स बल्लेबाजों के खिलाफ काफी अच्छी गेंदबाजी कर सकते हैं और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभा सकते हैं। गुजरात के पास राशिद खान है जिन्हें दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर्स में गिना जाता है।

यही नहीं आर साई किशोर ने भी पहले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ काफी अच्छी गेंदबाजी की थी। नूर अहमद के जुड़ने से गुजरात टाइटंस और भी मजबूत हो जाएगी और यह स्पिनर्स की तिकड़ी चेन्नई बल्लेबाजों को मिडिल ओवर्स में काफी परेशान कर सकती है।

Page 1 / 3
Next

close whatsapp