IND vs ENG: 3 मुख्य कारण आखिर क्यों श्रेयस अय्यर को बचे हुए 3 टेस्ट से बाहर करना टीम मैनेजमेंट के लिए हो सकता है गलत साबित - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs ENG: 3 मुख्य कारण आखिर क्यों श्रेयस अय्यर को बचे हुए 3 टेस्ट से बाहर करना टीम मैनेजमेंट के लिए हो सकता है गलत साबित

श्रेयस अय्यर का प्रदर्शन पहले दो टेस्ट में इतना अच्छा नहीं रहा था।

Shreyas Iyer (Photo Source: Getty Images)
Shreyas Iyer (Photo Source: Getty Images)

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही पांच मैच की टेस्ट सीरीज के बचे हुए तीन टेस्ट के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है। बचे हुए तीन टेस्ट के लिए भारतीय टीम में श्रेयस अय्यर को जगह नहीं मिली है।

बता दें, श्रेयस अय्यर का प्रदर्शन पहले दो टेस्ट में इतना अच्छा नहीं रहा था। हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट में उन्होंने पहली पारी में 35 रन बनाए थे जबकि दूसरी पारी में वो 13 रन बनाकर आउट हो गए थे। यही नहीं विशाखापट्टनम में खेले गए दूसरे टेस्ट में उन्होंने 27 रन और 29 रन बनाए थे। श्रेयस अय्यर का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से टेस्ट क्रिकेट में इतना अच्छा नहीं रहा है। 2023 में उन्होंने 17 के औसत से सिर्फ 187 रन बनाए हैं।

हालांकि श्रेयस अय्यर का प्रदर्शन इससे पहले टेस्ट में काफी अच्छा रहा है। आज हम आपको बताते हैं ऐसे तीन मुख्य कारण के बारे में कि आखिर क्यों श्रेयस अय्यर को भारतीय टीम से हटाना सही फैसला नहीं था।

1- श्रेयस अय्यर धीरे-धीरे अपनी लय पकड़ रहे थे

Shreyas Iyer (Image Source: Getty Images)
Shreyas Iyer (Image Source: Getty Images)

श्रेयस अय्यर तेज गेंदबाजों के खिलाफ इस सीरीज में काफी परेशान होते हुए नजर आए थे जबकि स्पिनर्स के खिलाफ उन्होंने काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी। बता दें, 2023 में श्रेयस अय्यर का औसत स्पिनर्स के खिलाफ 14 का था जबकि इस साल यह बढ़कर 30 के ऊपर हो गया है।

श्रेयस अय्यर धीरे-धीरे अपनी लय पकड़ रहे थे। इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही इस सीरीज में वो आक्रामक शॉट्स खेलने की वजह से ही आउट हुए हैं।

Page 1 / 3
Next

close whatsapp