कुमार संगकारा इन 3 कारणों के चलते इंग्लैंड के व्हाइट-बॉल हेड कोच पद के लिए हैं सही विकल्प
कुमार संगकारा ने हाल ही में इंग्लैंड के हेड कोच बनने को लेकर उत्सुकता जाहिर की है, लेकिन उन्होंने यह भी पुष्टि कर दी है कि उन्हें इस रोल के लिए कोई ऑफर नहीं मिला है।
अद्यतन - Aug 11, 2024 4:30 pm

वनडे वर्ल्ड कप और टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इंग्लैंड के खराब प्रदर्शन के बाद व्हाइट-बॉल हेड कोच मैथ्यू पॉट ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। क्रिकेट जगत में यह चर्चा जोरों पर चल रही है कि अब कौन इंग्लैंड का नया व्हाइट बॉल क्रिकेट हेड कोच होगा। कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों के नाम सामने आ रहे हैं, जिसमें एंड्रयू फ्लिंटॉफ, रिकी पोंटिंग और कुमार संगकारा का नाम शामिल है।
श्रीलंकाई दिग्गज कुमार संगकारा ने आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स के डीम डायरेक्टर के रूप में शानदार काम किया है। संगकारा के नेतृत्व में राजस्थान रॉयल्स आक्रमक अंदाज में क्रिकेट खेलते हुई नजर आई है। संगकारा ने भी हाल ही में इंग्लैंड के हेड कोच बनने को लेकर उत्सुकता जाहिर की है, लेकिन उन्होंने यह भी पुष्टि कर दी है कि उन्हें इस रोल के लिए कोई भी ऑफर नहीं मिला है।
इन सबके बीच आइए आपको वह 3 कारण बताते हैं, जिसके चलते कुमार संगकारा इंग्लैंड के व्हाइट-बॉल हेड कोच पद के लिए एक सही विकल्प है-
1. खिलाड़ियों को करते हैं बैक

राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच के रूप में कुमार संगकारा ने कई खिलाड़ियों को बैक किया है, जिसमें सबसे बड़ा नाम रियान पराग का है। संगकारा ने रियान पराग को नंबर-4 की बैटिंग पोजिशिन दी, जहां युवा बल्लेबाज ने घरेलू सर्किट में असम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है।
आईपीएल 2024 में नंबर-4 की पोजिशिन में रियान ने कमाल का प्रदर्शन किया और हाल ही में उन्होंने भारत के लिए टी20 और वनडे फॉर्मेट में डेब्यू भी किया है। कुमार संगकारा खिलाड़ियों पर भरोसा दिखाकर उन्हें बैक करने के लिए जाने जाते हैं। व्हाइट-बॉल क्रिकेट में इंग्लैंड को एक नए पन्ने से शुरुआत करने की जरूरत है, ऐसे में संगकारा कोच के रोल के लिए एक सही विकल्प है।