NZW vs PAKW 3rd ODI: पाकिस्तान महिला टीम ने सुपर ओवर में रोमांचक जीत के साथ न्यूजीलैंड में रचा इतिहास - क्रिकट्रैकर हिंदी

NZW vs PAKW 3rd ODI: पाकिस्तान महिला टीम ने सुपर ओवर में रोमांचक जीत के साथ न्यूजीलैंड में रचा इतिहास

न्यूजीलैंड महिला टीम ने पहले दो ODI मैच जीतकर 2-1 से सीरीज अपने नाम कर ली।

Pakistan Women. (Image Source: X)
Pakistan Women. (Image Source: X)

पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला आज 18 दिसंबर को क्राइस्टचर्च के हेगली ओवल में खेला गया। इस मैच में न्यूजीलैंड और पाकिस्तान दोनों टीमों की ओर से तगड़ी लड़ाई देखने को मिली, और आखिरकार मैच सुपर ओवर में गया।

न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और अमेलिया केर (77) और मेडी ग्रीन (65*) के शानदार अर्धशतकों के बदौलत बोर्ड पर 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 251 रनों का स्कोर पोस्ट किया। इस प्रतिस्पर्धी टोटल में सूजी बैट्स और सोफी डिवाइन ने क्रमशः 24 और 29 रनों का योगदान दिया, जबकि जेस केर ने 19 रन बनाए।

बिस्माह मारूफ ने पाकिस्तान के लिए अर्धशतक लगाया

पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम के लिए नशरा संधू और गुलाम फातिमा ने दो-दो विकेट झटके, जबकि नम्मे हनी ने एक विकेट लिया। जिसके बाद न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ जीत के लिए 252 रनों का पीछा करते हुए पाकिस्तान टीम की शुरुआत खराब रही, लेकिन बिस्माह मारूफ (68), आलिया रियाज (44), कप्तान फातिमा सना (36), नतालिया परवेज (26) और नाजीहा अल्वी (23) ने टीम को 251 रनों तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया।

यहां पढ़िए: इसमें कोई शक नहीं है कि पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया को उन्हीं के घर में मात दे सकता है: मोहम्मद हफीज

जिसके बाद दोनों टीमों के बीच रोमांचक सुपर ओवर खेला गया, जहां पाकिस्तान महिला टीम ने 6 गेंदों में 11 रन बनाए, जहां आलिया रियाज ने नाबाद आठ रन बनाए, वहीं फातिमा सना ने नाबाद 2 रन बनाए। जिसके बाद महिला कीवी टीम केवल आठ रन बना पाई, और दिलचस्प बात तो यह है कि सोफी डिवाइन (7) और अमेलिया केर (0) दोनों सादिया इकबाल का शिकार हुई और फिर मेडी ग्रीन (1*) के लिए करने को कुछ बचा नहीं।

इस तरह पाकिस्तान महिला टीम ने यह सुपर ओवर तीन रनों से जीतकर न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम को वाइटवाश करने से रोक दिया। यह ODI क्रिकेट में न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान महिला टीम की पहली जीत है। हालांकि, इस हार के बावजूद न्यूजीलैंड महिला टीम ने पहले दो ODI मैच जीतकर 2-1 से सीरीज अपने नाम कर ली।

यहां देखिए इस मैच को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाएं:

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज- टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- T20Is में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला हैं पद्म श्री अवॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?