इसमें कोई शक नहीं है कि पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया को उन्हीं के घर में मात दे सकता है: मोहम्मद हफीज - क्रिकट्रैकर हिंदी

इसमें कोई शक नहीं है कि पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया को उन्हीं के घर में मात दे सकता है: मोहम्मद हफीज

पाकिस्तान पहले टेस्ट की दूसरी पारी में महज 89 रन पर ऑलआउट हो गया था। यही नहीं यह हार पाकिस्तान की ऑस्ट्रेलिया में लगातार 15वीं हार है।

Mohammad Hafeez. (Image Source: PCB X)
Mohammad Hafeez. (Image Source: PCB X)

पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 360 रनों से हराया। इस मैच में पाकिस्तान टीम ने काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया और यही वजह है कि उन्हें पहले टेस्ट में हार झेलनी पड़ी। हालांकि मुकाबला खत्म होने के बाद पाकिस्तान टीम डायरेक्टर मोहम्मद हफीज ने बड़ा बयान दिया है।

मोहम्मद हफीज के मुताबिक आस्ट्रेलिया को उन्हीं के घर में हराना मुश्किल बात नहीं है और पाकिस्तान इस टेस्ट सीरीज को आसानी से अपने नाम कर सकता है अगर वो योजना के तहत प्रदर्शन करें। बता दें, पाकिस्तान पहले टेस्ट की दूसरी पारी में महज 89 रन पर ऑलआउट हो गया था। यही नहीं यह हार पाकिस्तान की ऑस्ट्रेलिया में लगातार 15वीं हार है।

क्रिकबज के मुताबिक मोहम्मद हफीज ने कहा कि, ‘जब हम इस टेस्ट सीरीज के लिए अभ्यास कर रहे थे तब मैंने देखा कि यह खिलाड़ी सच में काफी टैलेंटेड है। इसमें कोई शक नहीं है कि हम ऑस्ट्रेलिया को उन्हीं के घर में हरा सकते हैं बस हमें अपनी योजना के तहत खेलना होगा।

पहले टेस्ट में भी हमने योजना बनाई हुई थी लेकिन हम उस तरीके का खेल नहीं खेल पाए। मुझे पूरा भरोसा है कि टीम के रूप में ऑस्ट्रेलिया को पाकिस्तान उन्हीं के घर में हरा सकता है।’

टीम के रूप में हम योजना के तहत नहीं खेल पाए: मोहम्मद हफीज

मोहम्मद हफीज ने आगे कहा कि, ‘सच बताएं तो हमने इस टेस्ट सीरीज के लिए योजना बनाई हुई थी और सभी खिलाड़ी उसी के तहत खेलना चाह रहे थे लेकिन टीम के रूप में हमसे बहुत बड़ी गलती हुई। लेकिन अब बचे हुए मुकाबले में हम जबर्दस्त बल्लेबाजी और गेंदबाजी करना चाहेंगे।’

ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि, ‘हमें पता है कि जब हम विदेशी परिस्थिति में जाते हैं और बल्लेबाज के रूप में रन नहीं बना पा रहे होते हैं तो हम पर सवाल उठने लगते हैं। गेंदबाज के रूप में भी जब हमारा खेल अच्छा नहीं होता है तो हमें अलग हटकर सोचना पड़ता है। हमें अपने घर की परिस्थिति के बारे में काफी अच्छी तरह से पता है और इसीलिए हम मैच जीत रहे हैं।’

 

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए