टैक्सी चलाकर किया अपने क्रिकेटिंग करियर का सपना पूरा, आमेर जमाल के मुश्किल दिनों के बारे में जान आप भी रह जाएंगे दंग - क्रिकट्रैकर हिंदी

टैक्सी चलाकर किया अपने क्रिकेटिंग करियर का सपना पूरा, आमेर जमाल के मुश्किल दिनों के बारे में जान आप भी रह जाएंगे दंग

आमेर जमाल ने पहली पारी में 6 विकेट झटके जबकि दूसरी पारी में युवा गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलिया का 1 महत्वपूर्ण विकेट झटका।

Aamer Jamal (Image Credit- Twitter X)
Aamer Jamal (Image Credit- Twitter X)

पहले टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 360 रनों से हराया और तीन मैच की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। इस मैच में पाकिस्तान का कोई भी बल्लेबाज अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पाया और यही वजह थी कि टीम को पहले टेस्ट में हार झेलनी पड़ी। हालांकि इस मैच में युवा गेंदबाज आमेर जमाल ने काफी अच्छी गेंदबाजी की और कई लोगों का दिल जीता।

बता दें, इन दोनों टीमों के बीच खेले गए इस टेस्ट मुकाबले में आमेर जमाल ने अपना टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने पहली पारी में 6 विकेट झटके जबकि दूसरी पारी में युवा गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलिया का 1 महत्वपूर्ण विकेट झटका। आमेर जमाल ने इस बात का खुलासा किया कि उनके लिए यहां तक का सफर बहुत ही मुश्किल था।

खेल के चौथे दिन आमेर जमाल ने कहा कि उन्हें अपने करियर में काफी बार निराशा झेलनी पड़ी थी, यही नहीं कई लोगों ने उनसे यह भी कहा था कि वो क्रिकेट खेलना छोड़ दे।

आमेर जमाल ने चैनल 7 को बताया कि, ‘बहुत से लोग मुझे क्रिकेट खेलने से रोक रहे थे और कह रहे थे कि इसमें बिल्कुल भी उम्मीद नहीं रखनी चाहिए। लेकिन मैंने कहा कि ऐसा नहीं है और मुझे पूरी उम्मीद है। आपको उसके लिए जरूर जाना चाहिए बस आपको इसके लिए कड़ी मेहनत करने की बेहद जरूरत है। यही नहीं बाकी लोगों से ज्यादा आपको कड़ी मेहनत करनी चाहिए।’

मैंने टैक्सी चलाना शुरु कर दिया था: आमेर जमाल

आमेर जमाल ने आगे कहा कि, ‘हां मैंने पाकिस्तान U19 खेला था लेकिन 4 सालों तक मैं फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपनी जगह नहीं बना पाया। मैंने सोचा कि ऑस्ट्रेलिया में जाकर कुछ मैच खेलूं। न्यू साउथ वेल्स प्रीमियर लीग में सिडनी में हाक्सबैरी के लिए मैंने खेलने का फैसला किया। मैं वहां 4 से 5 महीने खेला और फिर मुझे पता चला कि पाकिस्तान U23 दौरा होने वाला है। मैं वहां जाकर अपने देश के लिए फिर से खेलना चाहता था इसलिए मैं वापस पाकिस्तान आया लेकिन मुझे U23 टीम से खेलने का मौका नहीं मिला।’

युवा खिलाड़ी ने आगे कहा कि, ‘उसके बाद पैसों से भी मैं ज्यादा मजबूत नहीं था इसलिए मैंने बैंक से किराया लेकर एक कार ली और टैक्सी चलाना शुरु कर दिया। यह मेरे लिए बहुत ही मुश्किल हो रहा था क्योंकि मुझे अभ्यास करने का ज्यादा मौका नहीं मिल रहा था लेकिन पाकिस्तान के लिए खेलने का सपना जिंदा रहा और मैंने कड़ी मेहनत की।’

 

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए