IND vs ENG: तीन मुख्य कारण आखिर क्यों रविचंद्रन अश्विन के ना होने से भारतीय टीम को लगा है बहुत बड़ा झटका - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs ENG: तीन मुख्य कारण आखिर क्यों रविचंद्रन अश्विन के ना होने से भारतीय टीम को लगा है बहुत बड़ा झटका

इस समय भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मुकाबला राजकोट में खेला जा रहा है।

R Ashwin (Photo Source: Getty Images)
R Ashwin (Photo Source: Getty Images)

इस समय भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मुकाबला राजकोट में खेला जा रहा है। इस मैच में अभी तक भारतीय टीम की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और उन्होंने इंग्लैंड के ऊपर दबाव बनाया हुआ है।

हालांकि भारतीय टीम के बेहतरीन स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को टेस्ट मैच के बीच में ही फैमिली मेडिकल इमरजेंसी की वजह से वापस घर जाना पड़ा है। बीसीसीआई ने भी रविचंद्रन अश्विन को सपोर्ट किया है और कहा है कि रविचंद्रन अश्विन की मां की तबीयत इस समय ठीक नहीं है और इसी वजह से उन्हें वापस घर जाना पड़ रहा है।

आज हम आपको बताते हैं तीन मुख्य कारण की आखिर क्यों रविचंद्रन अश्विन की अनुपलब्धता से भारतीय टीम को बहुत ही बड़ा झटका लगा है।

1- भारत के पास स्पिनर की कमी हो गई है

R Ashwin (Photo Source: Getty Images)
R Ashwin (Photo Source: Getty Images)

भारतीय टीम तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ पांच गेंदबाजों के साथ उतरी थी। हालांकि अब रविचंद्रन अश्विन के न होने से टीम के पास सिर्फ चार ही गेंदबाज हैं। सबसे हैरान कर देने वाली बात यह है कि मेजबान के पास कोई भी पार्ट टाइम गेंदबाज भी नहीं है।

रविचंद्रन अश्विन के जाने से अब भारतीय टीम का स्पिन डिपार्टमेंट भी थोड़ा कमजोर हो गया है। टीम के पास अब स्पिनर के रूप में कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा है। अगर अश्विन भी तीसरे टेस्ट में होते तो रोहित शर्मा के पास विकल्प भी ज्यादा होते।

Page 1 / 3
Next

close whatsapp