खराब फॉर्म से जूझ रहे शुभमन गिल को आखिर क्यों दूसरे टेस्ट से दिया जाना चाहिए आराम? जाने यहां
रवींद्र जडेजा और केएल राहुल दूसरे टेस्ट में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे।
अद्यतन - Jan 30, 2024 4:50 pm
2- शुभमन गिल को टेस्ट में काफी मौके मिल चुके हैं

भारतीय टीम मैनेजमेंट को शुभमन गिल से काफी उम्मीदें हैं और यही वजह है कि उन्हें काफी मौके दिए गए हैं। इस समय लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में तो युवा बल्लेबाज ने अपनी छाप छोड़ी है लेकिन टेस्ट क्रिकेट में उनका प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है।
गिल को टेस्ट क्रिकेट में काफी मौके दिए गए हैं लेकिन इस प्रारूप में युवा बल्लेबाज अपनी छाप नहीं छोड़ पाए हैं। गिल ने 21 टेस्ट में 30 के नीचे के औसत और 60 के नीचे के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। उन्होंने सिर्फ चार अर्धशतक और दो शतक टेस्ट में बनाए हैं। यही नहीं पिछली 11 टेस्ट पारियों में गिल ने सिर्फ एक बार 30 से ज्यादा रन बनाए है।
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो