वनडे क्रिकेट के भविष्य को लेकर चिंतित हुए युवराज सिंह, तो इरफान पठान ने दिया मजेदार सुझाव - क्रिकट्रैकर हिंदी

वनडे क्रिकेट के भविष्य को लेकर चिंतित हुए युवराज सिंह, तो इरफान पठान ने दिया मजेदार सुझाव

युवराज सिंह ने ट्विटर पर शुभमन गिल और विराट कोहली की शानदार बल्लेबाजी के लिए तारीफ की।

Irfan Pathan and Yuvraj Singh (Image Source: Twitter)
Irfan Pathan and Yuvraj Singh (Image Source: Twitter)

भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा और अंतिम वनडे 15 जनवरी को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया, जहां विराट कोहली और शुभमन गिल ने शानदार शतक जड़े। लेकिन आश्चर्य की बात ये थी कि इस भारत बनाम श्रीलंका वनडे के लिए अधिक दर्शक स्टेडियम नहीं पहुंचे थे, क्योंकि तिरुवनंतपुरम स्टेडियम लगभग आधा खाली था, जिसे लेकर भारत के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने चिंता जाहिर की।

भारत के 2011 वर्ल्ड कप विजेता ऑलराउंडर ने तीसरे वनडे में शानदार प्रदर्शन के लिए शुभमन गिल और विराट कोहली को बधाई दी। लेकिन तिरुवनंतपुरम में दर्शकों की कमी ने 50 ओवर के प्रारूप की हालत पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए, और युवराज सिंह भी खुद आधे-अधूरे स्टेडियम को लेकर अपनी चिंता बयां किए बिना रह नहीं पाए।

जब इरफान पठान ने युवराज सिंह की चिंता का सुझाया मजेदार इलाज

इस बीच, युवराज सिंह ने गिल और कोहली की तारीफ करते हुए सोशल मीडिया पर पूछा कि क्या वनडे क्रिकेट का अंत करीब है, जिस पर उनके पूर्व साथी क्रिकेटर इरफान पठान की टिप्पणी ने निश्चित ही प्रशंसकों को उत्साहित कर दिया होगा। आपको बता दें, विराट ने सिर्फ 110 गेंदों पर नाबाद 166 रन बनाए जबकि गिल ने 97 गेंदों में 116 रन बनाए, और साथ ही दोनों ने इस मैच में 131 रनों की साझेदारी की और टीम इंडिया की रिकॉर्ड-तोड़ 317 रनों की जीत में अहम भूमिका निभाई।

युवराज सिंह ने ट्विटर पर लिखा: ‘शुभमन गिल ने अच्छा खेला और मुझे उम्मीद है कि वह शतक बनाने जा रहा है, वहीं दूसरी ओर विराट कोहली तगड़ी बल्लेबाजी कर रहे हैं! लेकिन मेरे लिए चिंता का विषय आधा खाली स्टेडियम हैं? क्या वनडे क्रिकेट मर रहा है?’

युवराज के इस ट्वीट ने न केवल फैंस का ध्यान आकर्षित किया, बल्कि उनके पूर्व साथी और पूर्व भारतीय दिग्गज इरफान पठान को भी उस पर रिप्लाई करने के लिए मजबूर की। हालांकि, पठान ने मजेदार अंदाज में युवराज की चिंता दूर करने की कोशिश की, क्योंकि उन्होंने पूर्व दिग्गज को फैंस को आकर्षित करने के लिए पैड पहनकर खुद मैदान में आने की सलाह दी। पठान ने ट्विटर पर लिखा: ‘भाई पैड पहन लो, आ जाएगी जानता’।

close whatsapp