3 बड़े कारण जिसकी वजह से सूर्यकुमार यादव वनडे क्रिकेट में लगातार फ्लाॅप हो रहे हैं  - क्रिकट्रैकर हिंदी

3 बड़े कारण जिसकी वजह से सूर्यकुमार यादव वनडे क्रिकेट में लगातार फ्लाॅप हो रहे हैं 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में गोल्डन डक का शिकार बने थे सूर्यकुमार

Suryakumar Yadav (Image Credit- Twitter)
Suryakumar Yadav (Image Credit- Twitter)

भारतीय क्रिकेट टीम के विस्फोटक मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज और नंबर वन T20 बैट्समैन सूर्यकुमार यादव का बल्ला वनडे क्रिकेट में खामोश रहा है। बता दें कि दाएं हाथ के इस बल्लेबाज के नाम 31 वनडे मैचों में 27.06 की बेहद ही मामूली औसत से 433 रन दर्ज हैं।

तो वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी वनडे सीरीज के पहले मैच में उनके पास टीम इंडिया का संकटमोचक बनने का सुनहरा मौका था, जब भारतीय टीम ने 189 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 16 रन पर दो विकेट गंवा दिए थे। लेकिन यहां पर भी सूर्यकुमार यादव एक बार फिर फेल हुए और मिचेल स्टार्क की गेंद पर शून्य पर पगबाधा आउट हो गए।

जहां एक तरफ T20 क्रिकेट में सूर्यकुमार यादव का बल्ला जमकर बोलता है, तो वहीं वह लगातार वनडे क्रिकेट में फेल साबित हो रहे हैं। आइए इस आर्टिकल में ऐसे 3 कारणों बड़े कारणों को जानते हैं जिसकी वजह से सूर्यकुमार यादव का बल्ला वनडे क्रिकेट में नहीं चल पा रहा है-

1) सूर्यकुमार यादव टी-20 क्रिकेट जैसा ही वनडे क्रिकेट में खेलना चाहते हैं

बता दें कि सूर्यकुमार यादव T20 क्रिकेट के एक विस्फोटक बल्लेबाज हैं, जिन्हें नया मिस्टर 360 कहते हैं। T20 क्रिकेट जहां हर गेंद पर बल्लेबाज को शॉट मारना होता है, तो दूसरी तरफ वनडे क्रिकेट एक ऐसा खेल है, जहां पर बल्लेबाज को धैर्य के साथ रन बनाने होते हैं।

लेकिन सूर्यकुमार यादव के साथ समस्या यह है कि वह अपने T20 गेम को वनडे क्रिकेट में भी फॉलो करने की कोशिश कर रहे हैं। इस वजह से वह लगातार फेल साबित हो रहे हैं।

2) सूर्यकुमार यादव की वनडे में बल्लेबाजी क्रम निश्चित नहीं है

सूर्यकुमार यादव का वनडे क्रिकेट में लगातार फ्लॉप होने की एक वजह उनका वनडे क्रिकेट में बैटिंग ऑर्डर भी है। गौरतलब है कि टीम इंडिया की तरफ से वह T20 क्रिकेट में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं। तो वहीं वनडे टीम में विराट कोहली जैसे खिलाड़ी के होने की वजह से, वह बल्लेबाजी क्रम में चौथे या पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आते हैं।

बता दें कि सूर्यकुमार भारतीय टीम के लिए 19 वनडे पारियां चार अलग-अलग बल्लेबाजी क्रम पर खेल चुके हैं। जिसमें चौथे नंबर पर 4 बार, पांचवें नंबर पर 11 बार और छठे नंबर पर 3 बार बल्लेबाजी करना शामिल है।

बता दें कि एक बल्लेबाज को रन बनाने के लिए, उसका बैटिंग ऑर्डर भी महत्वपूर्ण भूमिका में होता है। जैसे कि विराट कोहली के साथ है। वह वनडे क्रिकेट में तीसरे नंबर पर शानदार बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं। दूसरी तरफ सूर्यकुमार यादव को अपना नेचुरल बैटिंग ऑर्डर नहीं मिल पा रहा है जिसकी वजह से वह परफॉर्म नहीं कर पा रहें हैं।

3) सेलेक्टर्स ने सूर्यकुमार यादव को वनडे क्रिकेट में T20 फॉर्म के आधार पर चुना?

बता दें कई क्रिकेट फैंस इस बात पर बहस करते हैं कि भारतीय सेलेक्टर्स ने सूर्यकुमार यादव को टी-20 फॉर्म के आधार पर वनडे क्रिकेट में चुना है। तो दूसरी तरफ यह बात भी कहीं न कहीं सच है।

यादव ने 123 लिस्ट ए मैचों में सिर्फ तीन शतक ही बना पाए हैं। साथ ही उनका लिस्ट ए करियर में बैटिंग एवरेज 35 से कम है। जब वह खुद को इस प्रारूप में साबित नहीं कर पा रहे हैं तो उनका चयन किस आधार पर किया जा रहा है?

इन 3 कारणों से समझ में आता है कि सूर्यकुमार यादव आखिर क्यों वनडे क्रिकेट में परफॉर्म नहीं कर पा रहे हैं।

close whatsapp