इन 3 मुख्य कारणों की वजह से ICC सॉफ्ट सिग्नल नियम को खत्म करना चाह रहा - 3 का पृष्ठ 3 - क्रिकट्रैकर हिंदी

इन 3 मुख्य कारणों की वजह से ICC सॉफ्ट सिग्नल नियम को खत्म करना चाह रहा

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने इस नियम को खत्म करने का फैसला किया है।

3- किसी भी नियम का यही मतलब होता है कि फैसला सही लिया जाए

Richard Kettleborough
Joe Root talks to umpire Richard Kettleborough. (Photo by Stu Forster/Getty Images)

कोई भी खेल हो सभी लोग यही चाहते हैं कि अगर कोई नियम बना है तो उसका रिजल्ट सही निकले और किसी को इससे परेशानी ना हो।

हालांकि क्रिकेट में अगर थर्ड अंपायर के पास फैसला गया है तो उन्हें अंतिम फैसला देने के लिए कई अलग-अलग एंगल से गेंद को देखना पड़ता है। फिर चाहे वो आउट या नॉट आउट का फैसला हो या फिर चौके या छक्के का।

ऐसा पहले भी बहुत बार देखा जा चुका है कि सॉफ्ट सिग्नल के बाद फैसले काफी गलत लिए गए हैं और उसका नतीजा यह रहा है कि कई टीमों ने महत्वपूर्ण मुकाबले में हार का सामना किया है। हालांकि अब जब नियम में बदलाव हो जाएगा तो शायद क्रिकेट को और अच्छी तरह से खेला जा सकेगा।

Previous
Page 3 / 3

close whatsapp