3 रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में नहीं तोड़ सके

सचिन तेंदुलकर 24 साल के लंबे अंतरराष्ट्रीय करियर में इन तीन रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाए

सचिन तेंदुलकर ने 664 मुकाबलों में 34,000 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन बनाए हैं। उन्होंने सभी प्रारूपों को मिलाकर 100 शतक जड़े हैं।

2- 50 ओवर वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मुकाबले खेलना

Sachin Tendulkar
Sachin Tendulkar. (Photo by David Munden/Popperfoto via Getty Images/Getty Images)

बता दें, सचिन तेंदुलकर ने ICC 50 ओवर वर्ल्ड कप के 6 संस्करणों में भाग लिया है। उन्होंने 2011 में इस संस्करण की ट्रॉफी अपने नाम की थी। आपको जानकर हैरानी होगी कि वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ही है। उन्होंने 50 ओवर वर्ल्ड कप में 2278 रन बनाए हैं। यही नहीं सबसे ज्यादा शतक और अर्धशतक का रिकॉर्ड भी उनके नाम ही है।

उनके अलावा सिर्फ पाकिस्तान के जावेद मियांदाद हैं जिन्होंने 6 वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया है, हालांकि वो तेंदुलकर जितने सफल नहीं हुए। तेंदुलकर ने 1992, 1996, 1999, 2003 2007 और 2011 वर्ल्ड कप में भारत की ओर से प्रतिभाग किया था। 2003 वर्ल्ड कप में भले ही टीम फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार गई हो लेकिन 2011 वर्ल्ड कप में उन्होंने फाइनल में श्रीलंका को मात दी।

हालांकि इन सबके बावजूद सचिन तेंदुलकर ने वर्ल्ड कप में मात्र 45 मुकाबले खेले जबकि ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग ने भारत के पूर्व क्रिकेटर से एक मुकाबला (46) ज्यादा खेला है। 1999, 2003, 2007 इन तीनों ही संस्करणों में ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप अपने नाम किया था और इन तीनों ही सत्रों में रिकी पोंटिंग टीम का हिस्सा थे।

Previous
Page 2 / 3
Next

close whatsapp