WPL 2024: DC की UPW के खिलाफ 1 रन से रोमांचक हार के बाद देखने को मिले ये 3 बड़े रिकाॅर्ड - 3 का पृष्ठ 2 - क्रिकट्रैकर हिंदी

WPL 2024: DC की UPW के खिलाफ 1 रन से रोमांचक हार के बाद देखने को मिले ये 3 बड़े रिकाॅर्ड

यूपी ने मैच में 138 रनों के टारगेट का बचाव किया

2. WPL में सबसे कम टारगेट डिफेंड

UP Warriorz Women Team (Photo Source: WPL Official Website)
UP Warriorz Women Team (Photo Source: WPL Official Website)

बता दें कि मैच में यूपी से मिले 139 रनों का पीछा करते हुए मेग लैनिंग की अर्धशतकीय पारी के बाद लग रहा था कि कैपिटल्स इस मैच को बड़ी ही आसानी से अपने नाम कर लेंगे। लेकिन अंत में यूपी के गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी की बदौलत दिल्ली को मुकाबले में 1 रन से हार का सामना करना पड़ा।

इसके साथ ही यूपी वाॅरियर्स महिला प्रीमियर लीग के इतिहास में सबसे कम टोटल स्कोर को डिफेंड करने वाली टीम बन गई है। टीम ने 138 रनों का बचाव किया है। इससे पहले WPL में सबसे स्कोर बचाव करने का रिकाॅर्ड गुजरात जायंट्स के नाम था, जिन्होंने पिछले साल मुंबई के खिलाफ ब्रेबाॅर्न स्टेडिमय में 147 रनों का बचाव किया था।

Previous
Page 2 / 3
Next

close whatsapp