आगामी टी-20 वर्ल्ड कप में इन तीन रिकार्ड्स को अपने नाम करने की कोशिश करेंगे विराट - क्रिकट्रैकर हिंदी

आगामी टी-20 वर्ल्ड कप में इन तीन रिकार्ड्स को अपने नाम करने की कोशिश करेंगे विराट

भारतीय टीम टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को खेलेगी।

Virat Kohli (Photo Source: Twitter/BCCI)
Virat Kohli (Photo Source: Twitter/BCCI)

इस वक्त भारतीय क्रिकेट फैंस इस बात से खुश हैं कि विराट कोहली अब अपने बेहतरीन फॉर्म में वापस आ गए हैं। टी-20 वर्ल्ड कप 2022 को अगर भारतीय टीम को जीतना है तो विराट कोहली का बल्ला चलना बेहद जरूरी है।

बता दें, 2019 के बाद से विराट कोहली बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे थे। उन्हें कई मुकाबलों में शुरुआत तो मिली लेकिन उसे वो बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए जिसके चलते तमाम लोगों ने उनकी आलोचना भी की। हालांकि एशिया कप 2022 में भारतीय बल्लेबाज ने जबरदस्त वापसी की और अपने बल्ले से सभी आलोचकों को करारा जवाब दिया।

बता दें, विराट कोहली ने एशिया कप के सुपर 4 में अफगानिस्तान के खिलाफ अपने अंतरराष्ट्रीय टी-20 करियर का पहला शतक जड़ा। इस बेहतरीन टूर्नामेंट में उनके बल्ले से 2 अर्धशतक और 1 शतक निकला था। इसके बाद विराट का यही फॉर्म ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मुकाबलों की टी-20 सीरीज में भी जारी रहा।

भारतीय टीम टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को खेलेगी। इस मैच के साथ ही विराट कोहली इस मुख्य टूर्नामेंट में तीन रिकॉर्ड को तोड़ने के इरादे से उतरेंगे। वो तीन रिकार्ड्स कौन-कौन से हैं यहां जानिए।

1- टी-20 प्रारूप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

virat kohli (pic source-twitter)
virat kohli (pic source-twitter)

बता दें, विराट कोहली टी-20 प्रारूप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 2010 में डेब्यू किया था और अभी तक 109 T20I मुकाबलों में उन्होंने 3712 रन बनाए हैं। विराट कोहली को दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में गिना जाता है और इस वर्ल्ड कप में वो पहला स्थान हासिल करने की कोशिश करेंगे।

इस समय पहले स्थान पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा है जिन्होंने 142 मुकाबलों में 3737 रन बनाए हैं। दोनों बल्लेबाजों के बीच बस 25 रन का फर्क है और पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में विराट इसी फर्क को कम करने की कोशिश करेंगे।

बता दें, इस सूची में न्यूजीलैंड के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल तीसरे स्थान पर है। उन्होंने 121 मैच में 3497 रन बनाए हैं। इसके बाद आते हैं पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम जिन्होंने 92 मैच में 3231 रन बनाए हैं। इस बार का टी-20 वर्ल्ड कप और भी रोमांचक होने वाला है क्योंकि इन चारों ही बल्लेबाजों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी।

Page 1 / 3
Next

close whatsapp