IPL 2022: वो तीन टीमें जो मेगा ऑक्शन में 'लॉर्ड शार्दुल' को खरीदना चाहेगी - 3 का पृष्ठ 3 - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2022: वो तीन टीमें जो मेगा ऑक्शन में ‘लॉर्ड शार्दुल’ को खरीदना चाहेगी

2021 सीजन में शार्दुल ठाकुर चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए नजर आए थे।

3) चेन्नई सुपर किंग्स

Shardul Thakur and MS Dhoni. (Photo Source: BCCI/IPL)
Shardul Thakur and MS Dhoni. (Photo Source: BCCI/IPL)

चेन्नई सुपर किंग्स एक फ्रेंचाइजी है जो अपने खिलाड़ियों के प्रति काफी वफादार रही है, क्योंकि वो हमेशा उन्हें टीम में शामिल करना चाहते हैं जो पहले ही टीम के लिए प्रदर्शन कर चुके हैं। एमएस धोनी एक तरह के कप्तान हैं जिनके अंदर एक खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हैं और शार्दुल को भी इसी तरह तैयार किया गया है।

30 साल का यह दाएं हाथ का मध्यम तेज गेंदबाज पिछले सीजन में टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज थे। सीएसके के लिए वह 2018 से खेल रहे हैं और टीम के लिए 55 विकेट लिए हैं। सीएसके के कप्तान को टीम में हरफनमौला खिलाड़ियों को रखना पसंद है और शार्दुल निश्चित रूप से एक संभावित खिलाड़ी हैं।

सीएसके ने अपने ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और मोइन अली को पहले ही रिटेन कर लिया है। वो अब इस खिलाड़ी को वापस लाना चाहेंगे और उनकी ऑलराउंड क्षमता से टीम को मजबूत करना चाहेंगे। प्रबंधन ने निश्चित रूप से इस खिलाड़ी के लिए एक निश्चित राशि तय की होगी और फैंस उनसे फिर से CSK की जर्सी में खेलने की उम्मीद कर सकते हैं।

Previous
Page 3 / 3

close whatsapp