टी20 वर्ल्ड कप 2024: अगर आयरलैंड को जीतना है भारत के खिलाफ मैच तो उन्हें यह तीन चीज़ें करनी होगी बेहद जरूरी - क्रिकट्रैकर हिंदी

टी20 वर्ल्ड कप 2024: अगर आयरलैंड को जीतना है भारत के खिलाफ मैच तो उन्हें यह तीन चीज़ें करनी होगी बेहद जरूरी

आज यानी 5 जून को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का बेहतरीन मुकाबला भारत और आयरलैंड के बीच न्यूयॉर्क में खेला जाना है।

Ireland Cricket Team (Photo Source: X/Twitter)
Ireland Cricket Team (Photo Source: X/Twitter)

आज यानी 5 जून को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का बेहतरीन मुकाबला भारत और आयरलैंड के बीच न्यूयॉर्क में खेला जाना है। दोनों ही टीमें इस मैच को अपने नाम जरूर करना चाहेगी। यह दोनों ही टीमों का इस सीजन का पहला मुकाबला है।

टी20 प्रारूप में आयरलैंड का प्रदर्शन भारत के खिलाफ काफी खराब रहा है। दोनों ही टीमों के बीच अभी तक 8 टी20 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें से 7 में भारत ने जीत दर्ज की है जबकि एक रद्द हो गया है। आगामी मैच को आयरलैंड अपने नाम जरुर करना चाहेगी। इसी के साथ आज हम आपको बताते हैं तीन मुख्य चीज़ें जो आयरलैंड को भारत के खिलाफ जीतने के लिए करनी बेहद जरूरी है।

1- पावरप्ले में तेज गेंदबाज और स्पिन का अच्छी तरह से इस्तेमाल करना बेहद जरूरी है

Ireland Cricket Team. (Image Source: Getty Images)
Ireland Cricket Team. (Image Source: Getty Images)

रिपोर्ट की मानें तो आयरलैंड के खिलाफ भारत की ओर से रोहित शर्मा और विराट कोहली को अपनी करते हुए देखा जा सकता है। अगर ऐसा होता है तो यह आयरलैंड के लिए काफी गंभीर बात होगी। हालांकि अगर आयरलैंड को यह मैच जीतना है तो उन्हें पावरप्ले में इन दोनों ही बल्लेबाजों को आउट करना होगा।

बता दें, रोहित शर्मा को बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के खिलाफ काफी परेशान होते हुए देखा गया है जबकि विराट कोहली स्पिन के खिलाफ पावरप्ले में अच्छा प्रदर्शन दिखाने में नाकाम रहे हैं। अगर आयरलैंड को यह मैच जीतना है तो जोशुआ लिटिल और जॉर्ज डॉकरेल को पावरप्ले में अच्छी गेंदबाजी करनी होगी और इन दोनों बल्लेबाजों का विकेट हासिल करना होगा। अगर भारत की ओर से यह दोनों बल्लेबाज पावरप्ले में आउट हो गए तो टीम को मिडिल ओवर में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

Page 1 / 3
Next

close whatsapp